पत्नी की वजह से आत्महत्या करने की घटनाएं आए दिन सामने आ रही हैं। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से आया है। यहां जिले के मोदीनगर इलाके में रहने वाले प्राइवेट कर्मचारी मोहित त्यागी ने आत्महत्या करने की कोशिश में जहर खा लिया। 34 साल के मोहित को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृतक पति मोहित अपने पीछे एक सुसाइड नोट छोड़ गया है, जिसमें उसने अपनी पत्नी और उसके रिश्तेदारों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। मृतक के भाई राहुल त्यागी ने दावा किया है कि मोहित अपनी पत्नी और उसके परिवार द्वारा किए जा रहे दुर्व्यवहार से काफी समय से मानसिक तनाव में था। परिवार ने मोदीनगर थाने में मोहित की पत्नी प्रियंका त्यागी, उसके भाई पुनीत त्यागी, भाभी नीतू त्यागी, मामा अनिल और विशेष त्यागी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
यह भी पढ़ें: 800 CCTV खंगालने के बाद एयर होस्टेस से रेप करने वाला आरोपी गिरफ्तार
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।
कुछ ही महीनों में रिश्ता खराब हुआ
मोहित की शादी 10 दिसंबर 2020 को संभल की रहने वाली प्रियंका से हुई थी। मोहित की यह दूसरी शादी थी। अक्टूबर 2021 में मोहित-प्रियंका का एक बेटा समर्थ त्यागी पैदा हुआ।
मोहित के परिवार के मुताबिक, शादी के कुछ ही महीनों बाद पति-पत्नी के रिश्ते खराब होने लगे। आरोप लगाते हुए परिवार ने कहा कि दोनों में आए दिन लड़ाईयां, कानूनी कार्रवाई की धमकियां और भावनात्मक और मेंटल उत्पीड़न की बात कही जाती थी। परेशान होकर मोहित ने 15 अप्रैल को जहर खा लिया। जहर खाने से पहले मोहित ने व्हाट्सएप पर अपने कई दोस्तों और रिश्तेदारों को सुसाइड लेटर भेजा, जिसमें उसने बताया है कि पत्नी और उसके ससुराल वाले उसे मानसिक पीड़ा देते थे।
यह भी पढ़ें: मेरठ में 20 साल की लड़की दिखाकर 45 साल की मां से करा दिया निकाह
सुसाइड लेटर में मोहित ने अपनी पत्नी और उसके रिश्तेदारों पर दहेज के केस सहित झूठे कानूनी कार्रवाई की धमकी देकर पैसे ऐंठने और पैसे के लिए शादी करने का आरोप लगाया है।
सोने की चोरी का आरोप
बताया गया है कि मोहित और प्रियंका के बीच तनाव उस समय ज्यादा बढ़ गया जब अगस्त 2024 में मोहित की मां की मौत हो गई। मोहित ने लेटर में आरोप लगाया है कि उसकी मां की मौत के तीन महीने बाद प्रियंका ने अपने भाई और एक अन्य अज्ञात शख्स के साथ मिलकर घर में मौजूद सभी सोने के गहने और परिवार के लॉकर में रखी नकदी लेकर चले गए। वह अपने बच्चे समर्थ को भी साथ लेकर चली गई। गहनों की कीमत 12 से 15 लाख रुपये के बीच है।