पश्चिम बंगाल के नादिया जिले की कालीगंज विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने भारी बहुमत के साथ चुनाव जीत लिया है। टीएमसी उम्मीदवार अल्फिया अहमद ने बीजेपी के आशीष घोष को मात देते हुए उपचुनाव जीता है। इसी बीच कालीगंज विधानसभा में देसी बम फटने से बड़ा हादसा हो गया है।
कालीगंज विधानसभा में देसी बम के फटने से एक छोटी बच्ची उसकी जद में आ गई, जिससे उसकी मौत हो गई है। मृतक बच्ची की उम्र 13 साल की है। इस दर्दनाक हादसे के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुख जताया है। सीएम ने मृतक के परिवार के प्रति संवेदना जताते हुए पुलिस जांच के सख्त आदेश दिए हैं।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में पंचायत चुनाव पर हाई कोर्ट ने रोक क्यों लगाई?
सीएम ने जताया दुख
एक्स पर एक ट्वीट में सीएम ममता बनर्जी ने कहा, 'मैं कृष्णानगर पुलिस जिले के बारोचंदगर में हुए विस्फोट में एक युवती की मौत से स्तब्ध और बहुत दुखी हूं। दुख की इस घड़ी में मेरी प्रार्थनाएं और संवेदनाएं परिवार के साथ हैं। पुलिस जल्द से जल्द दोषियों के खिलाफ सख्त और निर्णायक कानूनी कार्रवाई करेगी।'
वहीं, बम फटने और उसमें बच्ची की मौत के बाद बीजेपी ने टीएमसी और बंगाल सरकार पर निशाना साधा है।
यह भी पढ़ें: 'मेरे दुश्मन हर तरफ हैं, सुरक्षा चाहिए', तेज प्रताप का इशारा किधर है?
बीजेपी की टीएमसी पर करारा हमला
पश्चिम बंगाल बीजेपी के सह-प्रभारी अमित मालवीय ने एक्स पर टीएमसी पर गंभीर आरोपल लगाते हुए लिखा, 'फिर से... टीएमसी का जश्न अपने हाथों पर खून के साथ खत्म हुआ। मुस्लिम बहुल कालीगंज उपचुनाव में टीएमसी की जीत की रैली में बम फेंके गए और इस अफरातफरी में एक चौथी क्लास में पढ़ने वाली छोटी बच्ची- तमन्ना खातून की हत्या कर दी गई। जबकि टीएमसी अपनी जीत की धुन पर नाच रही थी।'
मालवीय ने आगे टीएमसी को गिद्धों का गिरोह करार दिया। उन्होंने कहा, 'टीएमसी कोई राजनीतिक पार्टी नहीं है। यह गिद्धों का गिरोह है। वे खून बहाए बिना- यहां तक कि उपचुनाव भी नहीं जीत सकते। क्या पश्चिम बंगाल की यही हालत हो गई है? क्या ममता बनर्जी के शासन में जीत की यही कीमत है?'
दोषियों को पकड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे- पुलिस
वहीं, इस मामले में बंगाल पुलिस ने बयान जारी किया है। पुलिस ने कहा, 'आज कृष्णानगर पुलिस जिले के कालीगंज पुलिस स्टेशन क्षेत्र में हुए विस्फोट में घायल हुई 13 साल की लड़की की मौत हो गई। हम घटना के पीछे के दोषियों को पकड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। इस बेहद दुर्भाग्यपूर्ण मौत के लिए जिम्मेदार लोगों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी जोरों पर है।'