logo

ट्रेंडिंग:

गोवा में 11.67 करोड़ का हाइड्रोपोनिक गांजा जब्त, एक व्यक्ति गिरफ्तार

गोवा पुलिस ने 11.67 करोड़ रुपये की कीमत के हाइड्रोपोनिक वीड के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यह गोवा के इतिहास में सबसे बड़ी ड्रग जब्ती है। आरोपी को गुरिम गांव में गिरफ्तार किया है।

Goa Seizure drugs

सांकेतिंक तस्वीर, Photo Credit: Pixabay

गोवा में एक बड़े ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने 11.67 करोड़ की कीमत की हाइड्रोपोनिक वीड ले जा रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यह गोवा के इतिहास में नशीले पदार्थों की सबसे बड़ी जब्ती है।

 

क्राइम ब्रांच ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दिया है। बता दें कि गोवा में एक महीने तक खुफिया ऑपरेशन चलाया जा रहा था जिसके बाद यह गिरफ्तारी हुई है। आरोपी की गिरफ्तारी पणजी और मापुसा के बीच स्थित गुरिम गांव में हुई। 

 

यह भी पढ़ें: शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर के खिलाफ क्यों जारी हुआ नोटिस?

ड्रग्स की कीमत 11 करोड़ से अधिक

पुलिस ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, 'हमने आरोपी के पास से 11.672 किलो हाइड्रोपोनिक वीड जब्त किया है, जिसकी कीमत 11.67 करोड़ रुपये है। उसके खिलाफ नार्कोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।'

 

प्रमोद सावंत ने जांच एजेंसी को किया धन्यवाद

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने नशीली दवाओं से संबधित अपराधों से निपटने में कानून प्रवर्तन की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा, 'गोवा में अब तक की सबसे बड़ी नशीली दवाओं की बरामदगी के लिए अपराध शाखा गोवा पुलिस को बधाई! यह हमारे राज्य को नशीली दवाओं से मुक्त रखने में हमारी कानून प्रवर्तन एजेंसियों के अथक प्रयासों का प्रमाण है।' 

 

उन्होंने नशीली दवाओं पर जीरो टॉलरेंस पॉलिसी के लिए गोवा सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया और ऐसी अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए खुफिया नेटवर्क और निगरानी को मजबूत करने की कसम खाई। मिट्टी के बजाय पानी आधारित, पोषक तत्वों से भरपूर घोल में भांग के पौधे उगाने की प्रक्रिया को हाइड्रोपोनिक वीड कहा जाता है। 

 

यह भी पढ़ें: मणिपुर: कुकी प्रदर्शनकारियों की सुरक्षा बलों से क्यों हो रही भिड़ंत?

पंजाब में भी जब्त हेरोइन का पैकेट

गोवा के अलावा पंजाब में भी एक अलग ऑपरेशन में सीमा सुरक्षा बल और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने अमृतसर सीमा के पास दो ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया। खुफिया जानकारी के आधार पर, अधिकारियों ने घात लगाकर दोपहर करीब 2.20 बजे मोटरसाइकिल पर सवार दो तस्कर को गिरफ्तार किया।

 

अधिकारियों ने गिरफ्तार तस्कर से 506 ग्राम वजन के हेरोइन का पैकेट, एक स्मार्टफोन, तीन एटीएम कार्ड और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है। पकड़े गए तस्कर की पहचान अमृतसर के सैदपुर गांव के निवासी के रूप में हुई है, जिसे हिरासत में ले लिया गया है। दोनों व्यक्ति पुलिस हिरासत में हैं। जांचकर्ता पाकिस्तान नारकोटिक्स नेटवर्क से उनके संबंधों की जांच कर रहे हैं।

Related Topic:#Drugs Cases#Goa

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap