बिहार के कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या करने वाला एक आरोपी एनकाउंटर में ढेर हो गया है। पुलिस ने बताया कि गोपाल खेमका की हत्या में शामिल विकास उर्फ राजा एनकाउंटर में मारा गया है। विकास गैरकानूनी हथियार बनाने और उनकी बिक्री में शामिल था।
गोपाल खेमका की हत्या में शामिल आरोपियों को पकड़ने के लिए जब SIT और STF ने रेड मारी तो उन्हें देखकर विकास ने बौखलाकर गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में उसे मार गिराया गया है।
इससे पहले सोमवार को पुलिस ने इस मामले से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार होने वाले वह आरोपी भी है, जिसपर गोपाल खेमका पर गोली चलाने का आरोप है। इस मामले में पुलिस ने एक शख्स को भी हिरासत में लिया है, जिस पर गोपाल खेमका की हत्या की सुपारी देने का शक है।
यह भी पढ़ें-- पटना में बिजनेसमैन गोपाल खेमका की हत्या, बदमाशों ने सिर में मारी गोली
पुलिस ने क्या बताया?
पटना पुलिस ने एक बयान जारी कर बताया कि 7-8 जुलाई की रात 2:45 बजे विकास उर्फ राजा एनकाउंटर में मारा गया है। पुलिस ने बताया कि विकास को पुलिस थाने से 2 किलोमीटर दूर दमरिया घाट के पास ढेर किया गया है। मौके से पुलिस ने 1 पिस्टल, गोली और खोखा बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है।
गोली चलाने वाला शूटर उमेश गिरफ्तार
सोमवार को पुलिस ने पटना से शूटर उमेश कुमार उर्फ विजय को गिरफ्तार किया था। इस पर ही गोपाल खेमका पर गोली चलाने का आरोप है।
बताया जा रहा है कि SIT जब उमेश के घर पहुंची, तब वह अपने बच्चे को स्कूल से लाने के लिए गया था। इस बीच पुलिस ने उसे धर दबोचा। बताया जा रहा है कि उमेश के पास से पुलिस ने इस वारदात में इस्तेमाल हुई बाइक, पिस्टल, 80 कारतूस, दो मोबाइल फोन और एक लाख रुपये बरामद किए हैं।
10 लाख में दी गई थी सुपारी
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि गोपाल खेमका की हत्या की सुपारी दी गई थी। उनकी हत्या की सुपारी 10 लाख रुपये में दी गई थी। इसके लिए उमेश को 1 लाख रुपये मिलने थे।
4 जुलाई को हुई थी हत्या
गोपाल खेमका की हत्या 4 जुलाई को हुई थी। रात 11 बजकर 40 मिनट पर गोपाल खेमका को उनके घर के बाहर बाइक सवार हमलावरों ने गोली मार दी थी। गोपाल खेमका पटना में गांधी मैदान इलाके में रहते थे। इससे पहले 2018 में उनके बेटे की भी हाजीपुर में हत्या कर दी गई थी।