logo

ट्रेंडिंग:

दिल्ली से हटा GRAP-2 बैन, प्रदूषण में कितनी हुई गिरावट?

दिल्ली-एनसीआर में पिछले कई दिनों से तेज हवाएं चल रही हैं, जिसकी वजह से वायु प्रदूषण में काफी सुधार देखने को मिला है।

Delhi NCR Pollution

दिल्ली प्रदूषण। Photo Credit- PTI

दिल्लीवासियों के लिए एक खुशखबरी आई है। महीनों बाद जहरीली हवा में सांस लेने के बाद राजधानी का प्रदूषण कम हो गया है। इसको देखते हुए प्रदूषण को देखने वाले केंद्र के पैनल ने सोमवार को ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के तहत स्टेज-II प्रतिबंध हटा दिए हैं।

 

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, शाम 4 बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी AQI 186 पर था। जबकि, ग्रैप-II के प्रतिबंधों के समय यह 300 था। भारतीय मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि आने वाले समय में दिल्ली-एनसीआर में AQI मध्यम से खराब श्रेणी में रह सकता है। वहीं, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने वायु गुणवत्ता में सुधार की वजह चलने वाले तेज हवाओं को बताया है।

 

GRAP-2 हटने से दिल्ली-एनसीआर में क्या बदलेगा?

  • अंतर्राज्यीय बसों को अब दिल्ली में प्रवेश करने की अनुमति होगी
  • डीजल जेनरेटर के उपयोग पर प्रतिबंध नहीं होगा
  • बढ़ी हुई पार्किंग फीस वापस ली जाएंगी
  • निर्माण कार्य 

 

कब लगाया जाता है ग्रैप नियम?

  • स्टेज-I (खराब, AQI 201-300)
  • स्टेज-II (बहुत खराब, AQI 301-400)
  • स्टेज-III (गंभीर, AQI 401-450)
  • स्टेज-IV (गंभीर प्लस, AQI 450 से ऊपर)

दिल्ली का न्यूनतम तापमान

 

प्रतिबंध हटते ही दिल्ली-एनसीआर में रेस्तरां और होटलों में तंदूर सहित कोयले और जलाऊ लकड़ी के इस्तेमाल पर अब बैन नहीं रहेगा। लोग डीजल जनरेटर सेट को भी चला सकते हैं। बता दें कि दिल्ली में सोमवार सुबह न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह औसत न्यूनतम तापमान से एक डिग्री कम है। मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा। 

 

ग्रैप-2 के प्रतिबंध हटने के साथ ही अब एनसीआर राज्यों से अंतरराज्यीय बसों को दिल्ली में एंट्री की परमिशन मिल गई है। सर्दियों के दौरान, दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में ग्रैप के तहत प्रतिबंध लागू होते हैं, जो वायु गुणवत्ता को चार फेज में वर्गीकृत करता है।

Related Topic:#Delhi pollution

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap