logo

ट्रेंडिंग:

बेटों के साथ खुद किया सुसाइड, सूरत में पत्नी के अफेयर की खौफनाक कहानी

गुजरात के सूरत से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शिक्षक ने अपनी पत्नी के प्रेम संबंध के चलते अपने दो बेटों की हत्या करने के बाद खुद भी आत्महत्या कर ली।

Surat teacher suicide

प्रतीकात्मक तस्वीर।

गुजरात के सूरत से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शिक्षक ने अपनी पत्नी के प्रेम संबंध के चलते अपने दो बेटों की हत्या करने के बाद खुद भी आत्महत्या कर ली। इस मामले में 41 साल के फिजिकल एजुकेशन के शिक्षक अल्पेश सोलंकी अपनी पत्नी के प्रेस प्रसंग के चलते इतने दुखी थे कि उनको गहरा आघात लगा। पत्नी के प्रेम प्रसंग के चलते वह अपने साथ हुए विश्वासघात को सहन नहीं कर सके और बेटों के साथ में अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

 

अल्पेश सोलंकी अपने पीछे आठ पेज का सुसाइड नोट, 200-200 पेज की दो हस्तलिखित डायरी और तीन वीडियो रिकॉर्डिंग छोड़ गए हैं। इन सबूतों से इस केस को लेकर कई खुलासे हुए हैं। ये सभी कथित तौर पर पीड़ित अल्पेश सोलंकी ने आत्महत्या करने से पहले के ही तैयार किए थे।

 

यह भी पढ़ें: स्कूल डायरेक्टर ने शेयर किया अपना अश्लील वीडियो, पैरेंट्स ने किया बवाल

दोनों आरोपी गिरफ्तार

शुक्रवार को सूरत के उमरा पुलिस ने अल्पेश सोलंकी की पत्नी फाल्गुनी और उसके प्रेमी नरेश राठौड़ को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि नरेश और फाल्गुनी जिला पंचायत कार्यालय में क्लर्क के तौर पर नौकरी करते थे। दोनों के बीच में चार साल से प्रेम संबंध थे।

 

डीसीपी (जोन-4) विजय सिंह गुर्जर ने बताया, 'सुसाइड नोट में अल्पश सोलंकी ने अपनी पत्नी के कृषि विस्तार अधिकारी नरेश राठौड़ के साथ प्रेम संबंध के बारे में लिखा है। दो डायरियों में से एक में उसने अपने माता-पिता और भाई-बहनों को लिखी है, जबकि दूसरी डायरी उसने पत्नी के बारे में लिखी है।'

 

यह भी पढ़ें: केरल की ननों को मिली जमानत, उन पर क्या आरोप लगे?

अल्पेश ने डायरी में क्या लिखा?

डीसीपी ने बताया कि अल्पेश ने डायरी में अपने बचपन की यादें और महत्वपूर्ण घटनाएं लिखी हैं। इसमें अल्पेश ने यह भी लिखा है कि कैसे उसे अपनी पत्नी से प्यार हुआ और फिर बाद में आखिरकार दोनों ने शादी की। डीसीपी ने आगे कहा, 'अल्पेश ने यह भी दावा किया कि फाल्गुनी पिछले कुछ सालों से उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही थी।'

 

पुलिस के मुताबिक, नरेश राठौड़ शादीशुदा है और उसकी पहली शादी से एक बच्चा भी है। नरेश की पत्नी की मौत हो चुकी है। पत्नी की मौत के बाद नरेश की सगाई दूसरी महिला से हुई, लेकिन वह रिश्ता टूट गया। इसके बाद उसका फाल्गुनी के साथ प्रेम संबंध शुरू हो गया।

दूसरे बच्चे की पितृत्व पर संदेह किया

अल्पेश सोलंकी अफेयर से काफी ज्यादा परेशान था। फालगुनी का सिम कार्ड अल्पेश के नाम पर रजिस्टर्ड था। पत्नी के अफेयर का शक होने पर उसने कॉल डिटेल रिकॉर्ड लेकर उसके स्कैन किया, जिसके बाद उसका शक, यकीन में बदल गया। अपने सुसाइड नोट में अल्पेश ने अपने दूसरे बच्चे के 'पिता' होने के बारे में संदेह जताया है। उसे शक था कि उसका दूसरा बच्चा उसका नहीं है। अल्पेश ने लिखा है कि जब भी वह सूरत शहर से बाहर जाता था, तो उसकी गैर-मौजूदगी में नरेश उसके घर आता था।

 

अल्पेश सोलंकी का मानना था कि फालगुनी, नरेश के द्वारा दिए गए नए कपड़े और गिफ्ट घर लेकर आती थी। अल्पेश ने यह भी आरोप लगाया है कि फालगुनी अक्सर उसे ताना मारती थी कि वह उसके पास मौजूद है। फालगुनी, अल्पेश से कहती थी कि वह उसके जितनी शुंदर लड़की से शादी करने के लिए आतुर था। फालगुनी ये भी कहती थी कि अल्पेश से कोई दूसरी लड़की शादी नहीं करती।

शराब पीने का आदी हुआ अल्पेश

पत्नी के अफेयर से अल्पेश इतना परेशान होने लगा कि वह नशे का आदी हो गया। वह शराब और धूम्रपान के नशे में डूबा रहता था। जून से अल्पेश ने अपने विचारों को दो अलग -अलग डायरी में लिखना शुरू किया। समय के साथ में अल्पेश की शराब और सिगरेट बढ़ती गई, इस बीच उसने फालगुनी से कई बातों को लेकर आपत्ति जताई।

न्याय के लिए सीएम से गुहार

अपने सुसाइड नोट में अल्पेश सोलंकी ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल, और गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी मंत्री से न्याय की गुहार लगाई है। अल्पेश ने लिखा है कि फाल्गुनी के मातृ चाचा और चाची के हस्तक्षेप के बावजूद, उसने नरेश राठौड़ के साथ अपने रिश्ते को खत्म करने से मना कर दिया।

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap