गुजरात के आणंद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां मार्निंग वॉक पर निकले कांग्रेस के पूर्व पार्षद की हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार यह हत्या बदले की भावना से की गई थी। आरोपी ने हत्या करने के लिए कसाई के चाकू का इस्तेमाल किया था। पुलिस के मुताबिक, साल 2022 में मृतक नेता के एक रिश्तेदार से छेड़छाड़ के आरोप के बाद, उस गांव में रहने वाले आरोपी परिवार को गांव से बाहर निकाल दिया गया था। तभी से उस परिवार के लोग नाराज थे और बदला लेने की योजना बना रहे थे।
मंगलवार सुबह करीब 7 बजे आणंद के बकरोल इलाके में दो लड़कों ने मिलकर इकबाल मलिक उर्फ बाला की हत्या की थी। हत्या के लगभग 12 घंटे बाद पुलिस ने 23 वर्षीय फैसल इलियास हुसैन मलिक और उसके साथी 20 वर्षीय अयान अतलाफ मलिक की आरोपी के रूप में पहचान की है।
यह भी पढ़ेंः पटवारी से नहीं करनी थी शादी, इस वजह से लापता हुई थीं अर्चना
क्यों हुई हत्या?
पुलिस ने बताया कि फैसल बचपन से बकरोल में अपने परिवार के साथ रहता था। परिवार को गांव से निकाले जाने के बाद वह बदले की आग में जल रहा था। फैसल और अयान हत्या के दिन एक कसाई का चाकू और छिपी हुई तलवार जैसी छड़ी लेकर पहुंचे थे। वारदात से पहले दोनों झील के आसपास दो बार रेकी कर चुके थे। जांच अधिकारी इंस्पेक्टर ध्रुवराजसिंह गोहिल ने बताया, 'योजना के मुताबिक, फैसल ने पहले कसाई के चाकू से मलिक के पेट पर वार किया। इसके बाद उसे जमीन पर गिराकर गर्दन पर हमला किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। फैसल तभी से गुस्से में था जब उसका परिवार गांव से निकालकर आनंद जिले के सुरेली गांव वापस भेजा गया था।'
यह भी पढ़ें: तलाक पर बोलीं धनश्री, शुगर डैडी वाली टीशर्ट पर युजवेंद्र को दिया जवाब
मामला कैसे सुलझा?
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि घटनास्थल पर न तो कोई CCTV कैमरा था और न ही कोई चश्मदीद मौजूद था। ऐसे में पुलिस ने वहां आसपास के इलाकों में स्थित करीब 100 सीसीटीवी फुटेज खंगाले तब जा कर आरोपियों की पहचान हो पाई।
इसके बाद बकरोल पुलिस ने अहमदाबाद शहर पुलिस की मदद से फैसल को एक निजी अस्पताल से पकड़ा, जहां वह हाथ की चोट का इलाज करा रहा था। गोहिल ने बताया, 'मलिक पर हमला करते समय फैसल के हाथ पर भी चोटें आईं थी और उसकी तीन उंगलियां आंशिक रूप से कट गईं थी। अहमदाबाद पुलिस ने मंगलवार देर शाम उसे अस्पताल से पकड़ा और हमें सौंपा दिया।'
उन्होंने बताया कि बुधवार को फैसल के साथी अयान को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, मुख्य आरोपी फैसल को आनंद लाकर करमसद इलाके में स्थित श्रीकृष्ण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस की निगरानी में उसका ऑपरेशन और इलाज चल रहा है। उसे अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद ही औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया जाएगा। दोनों आरोपियों पर हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है।