logo

ट्रेंडिंग:

वडोदरा हादसे का असर, गुजरात सरकार ने 5 और पुलों पर आवाजाही रोकी

गुजरात सरकार महिसागर नदी का पुल टूटने के बाद से लगातार नदियों और नहरों के पुलों की जांच करवा रही है। जांच के दौरान नर्मदा नहर नेटवर्क के पांच पुलों को बंद कर दिया गया है।

Mahi Sagar River

महिसागर नदी का पुल गुजरात| Photo Credit: PTI

गुजरात के वडोदरा जिले में महिसागर नदी का पुल गिरने के चलते लगभग 20 लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद राज्य सरकार लगातार नदियों और नहरों के पुलों की जांच करवा रही है। ऐसी ही जांच के दौरान पता चला है कि नर्मदा नहर नेटवर्क पर स्थित पांच पुल आने-जाने के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं। ऐसे में इन पुलों को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है। यह फैसला एक निरीक्षण अभियान के दौरान लिया गया है, जब पता चला कि ये पुल वाहन यातायात के लिए सुरक्षित नहीं हैं।

 

इसके अलावा, चार अन्य पुलों पर भारी वाहनों के चलने पर रोक लगा दी गई है। सरकार ने 36 और पुलों को तुरंत मरम्मत के लिए बंद करने के निर्देश दिए हैं। ये सभी पुल नर्मदा नहर सिस्टम का हिस्सा हैं। भारी बारिश से कई सड़कों और पुलों को नुकसान हुआ है, जिसकी मरम्मत तेजी से की जा रही है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के निर्देश पर यह काम काफी तेजी चल रहा है।

 

यह भी पढ़ें: 'लिख सकते हैं लेख',अशोका यूनिवर्सिटी प्रोफेसर की जमानत शर्तों में ढील

नर्मदा नहर पर पुलों की जांच

राज्य सरकार सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए के नर्मदा नहर नेटवर्क पर बने सभी पुलों की तकनीकी जांच करवा रही है। सरदार सरोवर नर्मदा निगम लिमिटेड (SSNNL) के मुताबिक, नर्मदा नहर प्रणाली पर करीब 2,110 पुल हैं, जो राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों के साथ गांवों की सड़कों को जोड़ते हैं। इन पुलों की स्थिति का पता लगाने, भविष्य के नुकसान को रोकने और पुलों की उम्र बढ़ाने के लिए राज्य सरकार के आदेश पर SSNNL ने हाल ही में एक विशेष जांच अभियान चलाया था।

 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जो पांच पुल पूरी तरह बंद किए गए हैं, उनमें से दो मोरबी जिले में और तीन सुरेंद्रनगर जिले के अंतर्गत आते हैं। नहर नेटवर्क पर बने पुलों पर भारी वाहनों और मौसम का असर लगातार पड़ता है, इसलिए इनकी नियमित जांच बेहद जरूरी होती है। जांच कराने से समय रहते खतरे को पहचाना जा सकता और इसका समाधान निकाला जा सकता है।

 

यह भी पढ़ेंः बिहार के वोटर लिस्ट में नेपाल, बांग्लादेश और म्यांमार से आए लोग शामिल

नदी का पुल गिरने बाद सरकार करा रही जांच

गौरतलब है कि 9 जुलाई को आणंद और वडोदरा जिलों को जोड़ने वाले एक 40 साल पुराने पुल का एक हिस्सा टूट गया था, जिससे कई वाहन महिसागर नदी में गिर गए थे। इस हादसे में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद गुजरात सरकार लगातार नदी और नहरों के पुलों की गुणवत्ता की जांच करवा रही है। जांच के दौरान जो पुल संवेदनशील स्थिति में हैं, उन्हें तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने दी सख्त हिदायत

सरकार ने राज्य के अंदरूनी गांवों, शहरों और राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों की मरम्मत का काम शुरू कर दिया है। मंगलवार को मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने पूरे राज्य में चल रहे सड़क और पुल मरम्मत कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे काम की गुणवत्ता पर ध्यान दें और लोगों की शिकायतों का प्राथमिकता से समाधान करें।

 

Related Topic:#State News#Gujrat

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap