logo

ट्रेंडिंग:

हनुमान चौक पर VHP-बजरंग दल का प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

शोभा यात्रा पर पथराव के विरोध में गुना में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सदस्यों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। स्थिति अब सामान्य है और पुलिस बल भी तैनात किए गए है।

guna Hanuman Chowk protest MP

गुना में विरोध प्रदर्शन, Photo Credit: ANI

मध्य प्रदेश के गुना में हनुमान जयंती के अवसर पर आयोजित शोभायात्रा के दौरान पथराव हुए। अब इस घटना के विरोध में विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हनुमान चौक पर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान जब कार्यकर्ता आक्रामक हुए, तो पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सदस्यों ने जुलूस पर पथराव करने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिंदू संगठनों ने आरोपियों के घरों को बुलडोजर से गिराने की मांग की है। गुना के पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने कहा कि स्थिति अब सामान्य है और पुलिस बल उचित तरीके से तैनात है। उन्होंने कहा, 'हम असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।' सिन्हा ने आगे कहा कि हिंसा के सिलसिले में अब तक 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

 

यह भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में राहत, राजस्थान में झुलसा रही लू; आज का मौसम अपडेट

हनुमान जयंती शोभा यात्रा पर पथराव

दरअसल, शनिवार को गुना में हनुमान जयंती के अवसर पर जुलूस निकाला गया। जुलूस जब शहर के कर्नलगंज इलाके में एक मस्जिद के पास पहुंचा तो दो समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए। गुना कलेक्टर किशोर कन्याल ने बताया कि पथराव की घटना शाम करीब 7:45 बजे हुई।  

 

कन्याल ने कहा कि उस इलाके में जुलूस निकालने की अनुमति नहीं थी। हालांकि, जुलूस के आयोजकों में से एक रंजीत खटीक ने कहा कि उनके पास सारे सबूत हैं कि प्रशासन ने इसकी अनुमति दी थी। उन्होंने दावा किया कि जब कुछ लड़कों ने 'जय श्री राम' के नारे लगाए तो पथराव किया गया, जबकि दूसरे समूह ने जवाबी कार्रवाई में 'अल्लाह हू अकबर' का नारा लगाया। पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा ने बताया कि पुलिस को पथराव की घटना के बारे में शाम करीब 7:45 बजे सूचना मिली। उन्होंने बताया कि टेकरी धाम पर तैनात पुलिस बल को मौके पर भेजा गया।

 

यह भी पढ़ें: गर्मी कम करने के लिए DU के कॉलेज की प्रिंसिपल ने दीवार पर पोता गोबर

 

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने की मांग

बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भी इस घटना पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि सरकार को ऐसा करने वालों को फांसी पर लटका देना चाहिए। मैं मुख्यमंत्री से उनके घर पर बुलडोजर चलवाने की मांग करता हूं।

 

बाबा बागेश्वर ने कहा, 'गुना में जो हुआ वह निंदनीय है। देश को तोड़ने वाले लोग हिंदुओं को डराने और एक विशेष महजब के लोग अपने महजब का मौकाल बनाने के लिए इस प्रकार की हिंसा करते हैं। जो हनुमान जी की शोभा यात्रा पर हुआ है, वह कोई भी किसी भी धर्म का हो चाहे यहूदी हो, ईसाई हो, पारसी हो या मुस्लिम हो सबकी  अपनी-अपनी आस्था होती है। किसी की भी आस्था पर पत्थर फेंकना यह दर्शाता है कि वह ना जीने और ना ही मनुष्य कहलाने के लायक है। 

 

Related Topic:#Hanuman Ji#MP Police

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap