मध्य प्रदेश के ग्वालियर में मेडिकल स्टोर मालिक अपनी बेटी के परिवार की मर्जी के खिलाफ शादी करने से इतना दुखी हुआ कि उसने मौत को गले लगा लिया। बाप अपनी बेटी के इस कदम से इतना आहत हुआ कि उसने बेडरूम में खुल हो गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
एक समाचार चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक, परिवार के सदस्यों ने जब गोली चलने की आवाज सुनी तो सभी दौड़ते हुए बेडरूम में पहुंचे। वहां जाकर देखा तो वहां डेड बॉडी पड़ी थी। ग्वालियर के एएसपी कृष्ण लालचंदानी ने घटना के बारे में बताते हुए कहा कि मृतक की बेटी करीब 15 दिन पहले पड़ोस के दूसरे समुदाय के एक युवक के साथ घर से भाग गई थी।
लड़की ने पति के साथ जाने का फैसला किया
हालांकि, बाद में लड़की को खोजबीन के बाद उसे इंदौर से ढूंढ़कर वापस घर लाया गया। कोर्ट में सुनवाई के दौरान उसने दावा करते हुए कहा कि वह कानूनी रूप से विवाहित है। लड़की ने कोर्ट से कहा कि वह अपने पति के साथ जाएगी।
यह भी पढ़ें: सुलग रहा मुर्शीदाबाद, 3 की मौत, दहशत में लोग, अब तैनात होंगे 1600 जवान
अपनी मौत से पहले मेडिकल स्टोर के मालिक बाप ने अपनी बेटी के आधार कार्ड के प्रिंटआउट पर एक सुसाइड नोट लिखा है। पुलिस की रिपोर्ट में सुसाइड नोट के हवाले से बताया गया है कि बेटी ने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी की, जिससे वह भावनात्मक तौर पर टूट गया और दुखी होकर आत्महत्या करली।
अपनी बेटी को कैसे मार सकता हूं?
सुसाइड नोट में बाप ने लिखा, 'तुमने गलत किया, मैं जा रहा हूं। मैं तुम दोनों को मार सकता था, लेकिन मैं अपनी बेटी को कैसे मार सकता हूं? और जो वकील कुछ पैसों के लिए पूरे परिवार की बलि चढ़ा देता है- क्या उसकी भी बेटियां नहीं हैं? क्या वह एक पिता का दर्द नहीं समझता? एक पूरा परिवार बर्बाद हो गया है और अब समाज में कुछ भी नहीं बचा है।'
आहत पिता ने सुसाइड नोट ने कानूनी प्रक्रिया पर सवाल उठाया है। उसने पूछा कि अगर आर्य समाज के तहत शादी वैध नहीं है, तो कोर्ट लड़की को उसके साथी के साथ जाने की अनुमति कैसे दे सकता है।
बेटी से शादी करने वाले लड़के के पिता पर हमला
वहीं, मेडिकल स्टोर मालिक के रिश्तेदारों ने बेटी से शादी करने वाले लड़के के पिता पर हमला कर दिया। पुलिस के मुताबिक, प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि लड़के के पिता को उसके घर से घसीट कर बाहर निकाला गया और तब तक पीटा गया जब तक कि वह बेहोश नहीं हो गया। आस-पास के लोगों ने बीच-बचाव किया और घायल अवस्था में उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने केस दर्ज करके आत्महत्या और उसके बाद हुए हमले की जांच कर रही है।