logo

ट्रेंडिंग:

रेल के इंजन में घुस गया शख्स, ड्राइवर से बोला- 'मैं चलाऊंगा ट्रेन'

शक्स को हिरासत में ले लिया गया है और बताया जा रहा है कि वह मानसिक रूप से स्थिर नहीं है। घटना ग्वालिय-कैलारस मेमू ट्रेन की है।

representational image । Photo Credit: AI Generated

प्रतीकात्मक तस्वीर । Photo Credit: AI Generated

ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को एक अजीबोगरीब मामला सामने आया, जिसने यात्रियों और रेलकर्मियों दोनों को चौंका दिया। एक मानसिक रूप से अस्थिर व्यक्ति अचानक मेमू ट्रेन के इंजन में घुसकर लोको-पायलट की सीट पर बैठ गया और खुद ट्रेन चलाने की जिद करने लगा। वह ट्रेन के ड्राइवर से बार-बार कहने लगा, ‘मैं ट्रेन चलाऊंगा’

 

यह घटना प्लेटफ़ॉर्म नंबर 3 पर स्थित ग्वालियर–कैलारस मेमू ट्रेन के इंजन में हुई। ट्रेन नियत समय से लगभग एक घंटे पहले स्टेशन पर पहुंची थी। इसी दौरान यह व्यक्ति इंजन में घुसा और ड्राइवर की सीट हथिया ली। जैसे ही घटना की जानकारी मिली वैसे ही इसके बारे में स्टेशन मास्टर और आरपीएफ को दी गई।

 

यह भी पढ़ेंः रेलवे ने त्योहारों के दौरान वापसी यात्रा टिकटों पर 20% छूट की घोषणा की

मुश्किल से उतारा नीचे

जब सहायक लोको-पायलट ने उसे सीट से हटने को कहा, तब उसने अड़ना शुरू कर दिया और ट्रेन चलाने की जिद करने लगा। इस बीच तीन-चार सहायक लोको-पायलट भी इंजन में गए और आरपीएफ भी मौके पर पहुंच गई थी। भारी मशक्कत के बाद उसे नीचे उतारा गया।

 

हिरासत में शख्स

अच्छी बात यह रही कि किसी को भी किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ क्योंकि शख्स ट्रेन के लीवर से किसी तरह की कोई छेड़छाड़ नहीं कर पाया था। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और जीआरपी ने इस पर कार्रवाई करते हुए शख्स को हिरासत में ले लिया है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया गया है, और उसकी पहचान के लिए जरूरी जांच की जा रही है।

 

यह भी पढ़ें: 'पाकिस्तान के AEW&C/ELINT तबाह किए,' ऑपरेशन सिंदूर पर एयर चीफ मार्शल

 

इस पूरे घटनाक्रम को किसी यात्री ने मोबाइल में रिकॉर्ड किया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में स्पष्ट दिखाई देता है कि युवक इंजन में बैठा है और रेलवे कर्मचारी उसे हटाने का प्रयास कर रहे हैं, जिसे कई लोग आश्चर्य और चिंता के भाव से देख रहे हैं।

Related Topic:#Train Accident

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap