उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में मंगलवार शाम को कीर्ति कृष्ण चिल्ड्रन हॉस्पिटल में भीषण आग लग गई, जिससे वहां हड़कंप मच गया। 20 से ज्यादा बच्चों और अन्य लोगों को रस्सियों की मदद से बचाया गया। आग शाम 4 बजे के करीब हॉस्पिटल के बेसमेंट में लगी, जो शायद बिजली के उपकरणों और वहां रखी बैटरियों में शॉर्ट सर्किट की वजह से हुई।
धुआं तेजी से ऊपरी मंजिलों तक फैल गया, जिससे हॉस्पिटल गैस चैंबर जैसा बन गया और लोग घबराकर भागने लगे। उस समय हॉस्पिटल में कम से कम दो दर्जन बच्चे भर्ती थे, और उतने ही लोग ग्राउंड, पहली और दूसरी मंजिल पर मौजूद थे।
यह भी पढ़ेंः झांसी अग्निकांड की होगी तीन-स्तरीय जांच, दी जाएगी 5 लाख की सहायता राशि
दूसरी मंजिल से उतरे लोग
नीचे की मंजिलों से कई लोग बाहर निकल गए, लेकिन दूसरी मंजिल पर फंसे लोगों को धोती से बनी रस्सियों और सीढ़ियों की मदद से बचाया गया। कई गंभीर रूप से बीमार बच्चों को एंबुलेंस से निर्मल नर्सिंग होम और पास के अन्य हॉस्पिटलों में ले जाया गया।
फायर डिपार्टमेंट की टीमें फायर टेंडर के साथ मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। फायर ऑफिसर महेश प्रताप सिंह ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी और कोई हताहत नहीं हुआ। सभी बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया।
17-18 बच्चे अंदर फंसे थे
प्रत्यक्षदर्शियों और मरीजों के रिश्तेदारों ने बताया कि धुएं से भरे गलियारों में अफरा-तफरी मच गई थी, और परिवारों व स्टाफ ने मिलकर बच्चों को बचाने की कोशिश की। हॉस्पिटल की कर्मचारी अपर्णा गुप्ता ने कहा कि उस समय 17-18 बच्चे अंदर थे।
यह भी पढ़ेंः वडोदरा हादसे का असर, गुजरात सरकार ने 5 और पुलों पर आवाजाही रोकी
कुछ बच्चे ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे, जिन्हें जल्दी से बाहर निकाला गया। उन्होंने बताया कि बिजली की खराबी की वजह से अग्नि सुरक्षा के इंतजाम नाकाफी थे, और धुएं की वजह से फायर फाइटिंग उपकरणों का इस्तेमाल भी मुश्किल हो गया।