logo

ट्रेंडिंग:

आधी रात और 15 मिनट, हरियाणा CM-केंद्रीय मंत्री की सुरक्षा में चूक कैसे

चंडीगढ़ में हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि गुरुवार देर रात दोनों का काफिला करीब 15 मिनट तक खड़ा रहा।

cm saini and khattar

सीएम सैनी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर। (Photo Credit: X@mlkhattar/@NayabSainiBJP)

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर की सुरक्षा में चूक का बड़ा मामला सामने आया है। दोनों का काफिला आधी रात को करीब 15 मिनट तक खड़ा रहा। इस मामले की जांच शुरू हो गई है।


जानकारी के मुताबिक, सीएम नायब सैनी केंद्रीय मंत्री खट्टर को छोड़ने जा रहे थे लेकिन पंजाब भवन के गेट पर ताला लगा होने की वजह से काफिला आगे नहीं बढ़ सका और 15 मिनट तक वहीं खड़ा रहा। कुछ देर बाद गेट खुलने के बाद काफिला आगे बढ़ सका। सुरक्षा में हुई इस चूक को लेकर हरियाणा सीआईडी अलर्ट हो गई है और इसकी जांच की जा रही है।

 

यह भी पढ़ें-- कद नहीं फॉर्मूले से बनते हैं CM, BJP ने बदल डाला पूरा सिस्टम

कैसे हुई सुरक्षा में चूक?

गुरुवार को केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए चंडीगढ़ आए थे। रात में उन्हें हरियाणा निवास लौटना था। रात करीब 11 बजे सीएम सैनी और खट्टर का काफिला हरियाणा निवास के लिए निकला।


हरियाणा निवास जाने के लिए पंजाब भवन को पार करना पड़ता है। पंजाब भवन के गेट पर ताला लगा था। गेट की चाबी पंजाब भवन के गार्ड के पास रहती है लेकिन जब सीएम और केंद्रीय मंत्री का काफिला यहां पहुंचा तो वो दरवाजे पर नहीं था। इसके बाद काफी देर तक सीएम सैनी और केंद्रीय मंत्री खट्टर का काफिला गेट पर ही खड़ा रहा है। सुरक्षा में तैनात जवानों ने काफिले को कवर कर लिया था।


बताया जा रहा है कि 15 मिनट बाद गार्ड मिला और फिर पंजाब भवन का गेट खुलवाया गया। इसके बाद दोनों का काफिला हरियाणा निवास की तरफ आगे बढ़ा।

 

यह भी पढ़ें- 40 सीटों वाले गोवा में 12 लेकिन दिल्ली में 7 मंत्री ही क्यों? समझें

सेंसेटिव जोन में खड़ा था काफिला

मुख्यमंत्री नायब सैनी और केंद्रीय मंत्री खट्टर का काफिला जिस जगह काफी देर तक खड़ा रहा, वो सेंसेटिव जोन में आता है। दिसंबर 2021 में यही पर पानीपत से बीजेपी विधायक प्रमोद विज की कार में आग लगा दी गई थी। इसके बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।

जांच शुरू, सवाल भी उठे

सुरक्षा में चूक का मामला सामने आने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। इस मामले की जांच भी शुरू हो गई है। हालांकि, कुछ सवाल भी उठ रहे हैं। सीएम का काफिला जब निकला तो चंडीगढ़ पुलिस को इसकी जानकारी दे दी गई थी। सवाल उठ रहा है कि इसके बाद भी रूट को क्लियर क्यों नहीं करवाया गया?

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap