logo

ट्रेंडिंग:

हरियाणा: योग दिवस की तैयारी तेज, CM बोले- कोविड से डरने की जरूरत नहीं

हरियाणा में 21 जून को होने वाले 11वें योग दिवस की तैयारियां तेज हो गई हैं। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान MSP और कोविड पर भी खुल के बोला।

Harayana CM Nayab singh saini Photo Credit: PTI

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी Photo Credit: PTI

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों, 'ऑपरेशन शील्ड' और केंद्रीय कैबिनेट के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) वृद्धि के फैसले पर विस्तार से बात की। उनके साथ योग आयोग के चेयरमैन जयदीप आर्य, स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल और जनसंपर्क विभाग के महानिदेशक केएम पांडुरंग मौजूद थे।

 

सीएम सैनी ने कहा कि 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कुरुक्षेत्र में राज्य स्तरीय कार्यक्रम के रूप में मनाया जाएगा, जिसमें 1 लाख लोग शामिल होंगे। इस वर्ष की थीम 'वन अर्थ, वन हेल्थ' है। उन्होंने बताया कि सभी 22 जिलों और 121 ब्लॉकों में भी कार्यक्रम होंगे। योग को जन-जन तक पहुंचाने के लिए 25 दिन पहले से प्रशिक्षण, योग जागरण यात्राएं और स्वच्छता कार्यक्रम शुरू हो रहे हैं, जो 21 जून तक चलेंगे। इस अवसर पर योग गुरु बाबा रामदेव भी कुरुक्षेत्र में उपस्थित रहेंगे।

 

यह भी पढ़ेंः पानी पर भिड़े हरियाणा-पंजाब के CM, मान बोले, 'एक बूंद नहीं दे सकते'

 

‘योग एक जीवनशैली’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘योग केवल शारीरिक व्यायाम नहीं, बल्कि जीवनशैली है। यह शारीरिक और मानसिक बीमारियों से बचाव में जरूरी है। हमारा लक्ष्य 'स्वस्थ भारत, स्वस्थ हरियाणा' और 'नशा मुक्त हरियाणा' है।’ उन्होंने बताया कि 5 लाख स्कूली छात्रों को योग प्रशिक्षण दिया जा रहा है और 10 लाख युवाओं को जोड़ा जाएगा। इसके साथ ही 'हरित योग' के तहत 10 लाख पेड़ लगाए जाएंगे। पुलिस, ITBP, CRPF और सेना के लिए विशेष कार्यक्रम भी होंगे। सैनी ने कहा कि 2.80 करोड़ हरियाणावासियों को योग से जोड़ने का संकल्प है। सभी मंत्री, विधायक, मेयर और जिला परिषद सदस्य इस अभियान में शामिल होंगे।

 

22 जिलों में होगा ऑपरेशन शील्ड

'ऑपरेशन शील्ड' पर बोलते हुए सीएम ने कहा कि 29 मई को सभी 22 जिलों में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल होगी। उन्होंने कहा, ‘समय-समय पर मॉक ड्रिल जरूरी है। लंबे समय से ऐसे आयोजन नहीं हुए थे। यह जनता को जागरूक करने और आपात स्थिति की तैयारियों को परखने के लिए है।’ यह अभ्यास पहलगाम आतंकी हमले के बाद देशभर में शुरू किए गए 'ऑपरेशन अभ्यास' का हिस्सा है।

 

भ्रामक प्रचार का गुब्बारा फूट गया

केंद्र सरकार द्वारा खरीफ फसलों के MSP में वृद्धि पर सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की। उन्होंने कहा, ‘पीएम मोदी हमेशा किसानों के हित में सोचते हैं। विपक्ष ने MSP को लेकर भ्रामक प्रचार किया, लेकिन वह गुब्बारा फूट गया। हर साल MSP बढ़ाई जा रही है। 2025-26 सत्र के लिए 2.07 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, जो किसानों की आय बढ़ाएगा।’ सीएम ने कोरोना को लेकर भी लोगों से न घबराने की अपील की। उन्होंने कहा, ‘हमारी पूरी तैयारी है। घबराने की जरूरत नहीं।’ 

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap