logo

ट्रेंडिंग:

हिमाचल की बस में बांट दी हरियाणा वाली टिकट! तलब हो गए अधिकारी

हिमाचल रोडवेज की बस में हरियाणा रोडवेज के प्रिंट रोल पर टिकट काटने पर विवाद हो गया। HRTC के अधिकारियों ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।

HRTC

प्रतीकात्मक तस्वीर, Photo Credit: PT

हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (HRTC) की बसों में हरियाणा रोडवेज के प्रिंट रोल पर टिकट काटने का एक मामला सामने आया है। गुरुवार को कांगड़ा से शिमला जाने के लिए जब यात्रियों ने टिकट कटवाई तो उसमें हिमाचल रोडवेज की जगह हरियाणा हरियाणा राज्य परिवहन लिखा था। यात्रियों ने जब इस टिकट को देखा तो वे हैरान हो गए क्योंकि उन्होंने हिमाचल रोडवेज की बस में सवारी करने के लिए टिकट कटवाया था। यात्रियों ने सवाल उठाए कि हिमाचल की बसों में हरियाणा रोडवेज के टिकट कैसे काटे जा रहे हैं।

 

यह टिकट किसी एक यात्री को नहीं बल्कि बस में सवार सभी यात्रियों को दिए गए। लोग अब हिमाचल रोडवेज से सवाल कर रहे हैं कि हिमाचल रोडवेज की बसों में हरियाणा रोडवेज का प्रिंट रोल क्यों लगा है। जब यह मामला सामने आया तो परिवहन निगम के अधिकारियों ने सफाई भी दी और कार्रवाई करने की बात कही। 

 

यह भी पढ़ें: क्या दोपहिया वाहनों पर लगेगा टोल टैक्स? नितिन गडकरी ने बताई सच्चाई

टिकट पर क्यों हुआ विवाद?

हिमाचल की बस में हरियाणा रोडवेज का प्रिंट रोल इस्तेमाल करने का यह मामला रोहडू डिपो से सामने आया है। टिकट,की एक तस्वीर भी सामने आई है। तस्वीर में दिख रहा टिकट कांगड़ा से शिमला का है। इस टिकट में बाकी सब ठीक है लेकिन टिकट के दोनों साइड एक नीली पट्टी यानी प्रिंट रोल बना हुआ है। इस प्रिंट रोल पर हरियाणा राज्य परिवहन लिखा है। इसी प्रिंट रोल को लेकर विवाद हो रहा है। बता दें कि दोनों साइड में लगी यह पट्टी रोडवेज की बसों के सभी टिकटों पर होती हैं लेकिन उन पर हिमाचल पथ परिवहन लिखा होता है। 

यात्रियों ने उठाए सवाल

इस बस में सवार एक यात्री ने बताया कि वह कांगड़ा से शिमला जा रहे थे। जब उन्होंने टिकट लिया तो टिकट देखकर वह हैरान हो गए क्योंकि टिकट पर हरियाणा रोडवेज लिखा हुआ था। जब उन्होंने सवाल किया कि हिमाचल की बस में हरियाणा रोडवेज के टिकट क्यों काटे जा रहे हैं तो कंडकटर की तरफ से कोई भी जवाब नहीं मिला। यात्रियों ने यह भी कहा कि यह कोई भूल नहीं है क्योंकि पूरी बस में सवार सभी यात्रियों को इसी तरह के टिकट दिए गए थे।

 

यह भी पढ़ें-- भारत-UK ने साइन किया FTA, घटेंगे व्हिस्की, कार और सॉफ्ट ड्रिंक के दाम

क्या बोले अधिकारी?

इस घटना के सामने आने के बाद हिमाचल रोडवेज पर सवाल उठने लगे हैं। एचआरटीसी के उपाध्यक्ष अजय वर्मा ने कहा, 'एचआरटीसी की बस में किसी दूसरे राज्य की रोडवेज को रोल लगाना काफी गलत है। अगर कंडकटर के पास रोल नहीं था तो वह संबंधित अधिकारियों से मांग सकता था।'

 

अजय वर्मा ने बताया कि इस मामले में स्थानीय मैनेजर को जांच करने के लिए कहा गया है। जिस किसी की भी गलती होगी उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।' उन्होंने यह भी कहा कि यह बहुत गलत है और एचआरटीसी इस तरह की गलती को बर्दाशत नहीं करेगी।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap