logo

ट्रेंडिंग:

इंटरनेट बंद, ड्रोन से निगरानी, हाई अलर्ट, हिंसा के बाद बरेली का हाल

बरेली में जुमे की नमाज की वजह से जिला प्रशासन ने 48 घंटों के लिए इंटरनेट सेवाओं को रोक दिया है। जिले में हालात तनावपूर्ण हैं।

Bareilly

बरेली में हिंसा के बाद तैनात पुलिस के जवान। (Photo Credit: PTI)

उत्तर प्रदेश में आई लव मोहम्मद कैंपेन के बाद भड़की हिंसा के बाद अब बरेली मंडल के 4 जिले हाई अलर्ट पर हैं। बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत और बदायूं में दशहरा के मौके पर गुरुवार को सुरक्षा और बढ़ा दी गई है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात हैं, ड्रोन से शहर पर नजर रखी जा रही है। बरेली में इंटरनेट पर भी पाबंदी लगाई गई है, जिससे हिंसा न फैलने पाए। 

बरेली में हालात अब नियंत्रण में हैं लेकिन स्थितियां तनावपूर्ण हैं। पुलिस और प्रशासन सख्ती से जिले में नजर रख रहे हैं। पुलिस लोगों से अफवाह न फैलाने की अपील कर रही है। प्रशासन को शक है कि अगर अफवाह फैली तो हिसा और भड़क सकती है, इसलिए इंटरनेट पर पाबंदी लगाई गई है। 

यह भी पढ़ें: संभल में बुलडोजर एक्शन, लोग खुद ही तोड़ने लगे मस्जिद; मामला क्या है?

बरेली में इंटरनेट बैन

बरेली में इंटरनेट पर पाबंदी लगा दी गई है। 2 अक्तूबर दोपहर 3 बजे से 4 अक्तूबर दोपहर 3 बजे तक मोबाइल इंटरनेट, ब्रॉडबेंड और एसएमएस सेवाएं बंद कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया या मैसेजिंग सेवाओं का दुरुपयोग कर अफवाहें फैलाई जा सकती हैं, जिससे सांप्रदायिक तनाव भड़क सकता है। प्रशासन ने इसी वजह से रोक लगाई है।  यह आदेश इंडियन टेलीग्राफ ऐक्ट, 1885 और टेलीकॉम सर्विस टेंपररी सस्पेंशन ऐक्ट, 2017 के तहत जारी किया गया है। 

जिला प्रशासन की अपील क्या है?

बरेली के डीएम अवनीश सिंह ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है। मंडल आयुक्त भूपेंद्र एस चौधरी ने चारों जिलों में हाई अलर्ट जारी किया है। पुलिस, पीएसी और रैपिड एक्शन फोर्स सड़कों पर गश्त कर रही है। रामलीला मैदानों, दुर्गा पूजा मेलों और रावण दहन जैसे आयोजनों पर गुरुवार को कड़ी नजर रखी गई। 

 

यह भी पढ़ेंलड़के ने YouTube से हैकिंग सीखी, रिलीज से पहले 120 फिल्में चुरा ली

खुफिया एजेंसिया अलर्ट पर

अधिकारियों को सख्ती से ड्यूटी निभाने के निर्देश दिए गए हैं। किसी भी लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। खुफिया एजेंसियां भी अलर्ट पर हैं। संवेदनशील इलाकों में सशस्त्र पुलिस तैनात की गई है। बरेली में अब तक 80 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। 26 सितंबर को मस्जिद के बाहर पथराव हुआ था, जिसके बाद हिंसा भड़क गई थी। अब बरेली मंडल में पुलिस हाई अलर्ट पर है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap