logo

ट्रेंडिंग:

हिमाचल में बादल फटा, जम्मू भी बेहाल, बाढ़-बारिश से जूझ रहे कई राज्य

हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में बादल फटने की घटनाओं से कई लोगों की जान चली गई है। दोनों राज्यों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

cloudburst in himachal jammu latest update

हिमाचल में बादल फटने के बाद की तस्वीर, Photo Credit: PTI

हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में बादल फटने की वजह से अचानक बाढ़ आ गई, जिससे 2 लोगों की जान चली गई और दर्जनभर से अधिक लोग लापता हो गए। कांगड़ा जिले में 2 लोगों के शव मिले हैं और करीब 10 लोग अब भी लापता हैं। वहीं कुल्लू जिले में तीन लोग बह गए और तीन घर भी बाढ़ में तबाह हो गए। कुल्लू जिले में कई जगहों पर बादल फटने की घटनाओं पर डिप्टी कमिश्नर तोरुल एस. रवीश ने बताया कि कुल्लू और पूरे हिमाचल में अब मॉनसून शुरू हो चुका है। कल कुछ इलाकों में पानी का स्तर बढ़ने से नुकसान भी हुआ है। 27 और 28 जून के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि नदियों या निचले इलाकों के पास न जाएं। खासतौर पर पर्यटकों से कहा गया है कि वे सुरक्षित जगहों पर रहें और नदियों के किनारे जाने से बचें।

 

जम्मू-कश्मीर के क्या हालात?

अधिकारियों के मुताबिक, कुल्लू जिले के बंजार, गड़सा, मणिकरण और सैंज इलाकों में चार जगहों पर बादल फटने की घटनाएं हुईं, जिससे भारी नुकसान हुआ है। बात करें जम्मू-कश्मीर की तो यहां के कई जिलों में बादल फटने और जोरदार बारिश की वजह से आई अचानक बाढ़ में तीन लोगों की मौत हो गई, जिनमें 2 बच्चे भी शामिल हैं। राजौरी में 14 साल का शकाफत अली और उसकी 11 साल की चचेरी बहन सफीना कौसर मवेशी चरा रहे थे, तभी नदी में अचानक पानी का बहाव तेज हो गया और दोनों बह गए। 

 

यह भी पढ़ें: कैंसर पीड़ित दादी को कूड़े में फेंक आया पोता, अब दर्ज हुआ केस

 

जम्मू के कुछ हिस्सों में भारी बारिश

समाचार एजेंसी PTI  की रिपोर्ट के अनुसार, पुंछ के काजी मोरा, डोडा, उधमपुर और रामबन जैसे ऊंचाई वाले इलाकों में भी बादल फटने और बाढ़ की खबरें आई हैं लेकिन वहां किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

 

एहतियात के तौर पर प्रशासन ने राजौरी, डोडा और दूसरे जिलों में नदियों, नालों और झरनों के पास तैराकी, नहाने, मछली पकड़ने और घूमने पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। यहां तक कि स्कूली पिकनिक पर भी पाबंदी लगा दी गई है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में हल्की से लेकर मध्यम बारिश होती रहेगी और शुक्रवार तक जम्मू के कुछ हिस्सों में भारी बारिश भी हो सकती है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap