logo

ट्रेंडिंग:

हिमाचल प्रदेश में बादल फटने से भारी तबाही, कुल्लू समेत 4 जिले प्रभावित

हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में मंगलवार को बादल फटने और भारी बारिश होने की वजह से भारी नुकसान हुआ है। बादल फटने से हिमाचल में सैकड़ो सड़कें प्रभावित हुई हैं।

Simla Picture After Cloud Brust

शिमला की तस्वीरें: Photo Credit: PTI

हिमाचल प्रदेश में बुधवार को बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। हिमाचल के कुल्लू, शिमला, लाहौल और स्पीति में बादल फटने और अचानक आई बाढ़ से हालात बिगड़ गए हैं। कुल्लू जिले के निरमंड उपमंडल के बागीपुल बाजार को खाली करवा दिया गया है, क्योंकि श्रीखंड महादेव पहाड़ों में बादल फटने से कुरपन नाले में बाढ़ आ गई है। अधिकारियों के अनुसार, बादल भीमद्वारी के पास फटा था, जो श्रीखंड महादेव यात्रा मार्ग में आता है।

 

जानकारी के मुताबिक, शिमला जिले के रामपुर उपमंडल के 15-20 क्षेत्रों की फांचा पंचायत की नंती खड्ड में बाढ़ आने से चार पुल, दो मकान, पांच दुकानें, दो शेड, सेब के बगीचे और जमीनें बह गई हैं। 

 

वहीं, कुल्लू जिले के बंजार उपमंडल के बठाहड़ की तीर्थन नदी में बादल फटने से आई बाढ़ से चार कॉटेज और तीन से चार वाहन बह गए हैं। घटना के बाद भीमड़वारी से बागीपुल तक के क्षेत्र को खाली करवा दिया गया है।

 

यह भी पढ़ें: धराली के बाद अब जम्मू कश्मीर में बादल फटा, 12 लोगों की मौत की आशंका

 

 

अधिकारियों के मुताबिक, लाहौल-स्पीति जिले की मयाड़ घाटी में मंगलवार शाम बादल फटने से तीन पुल बह गए हैं। फसलों को नुकसान पहुंचने के साथ सड़कें और जमीनें भी बही हैं। नाले और कुछ घरों को भी नुकसान पहुंचा है। करपट, चांगुट और उडगोस नालों पर बने पुल बह गए हैं और मयाड़ नाले पर बना पुल डूब गया है। अभी तक किसी भी प्रकार के जनहानि की कोई खबर नहीं आई है।  लाहौल-स्पीति की विधायक अनुराधा राणा ने बताया कि मियार घाटी में अगले कुछ दिनों के लिए स्कूल बंद रहेंगे। 

मंडी में बादल फटने से हुआ नुकसान

मंडी जिले के जरोल क्षेत्र में पूरन चंद नामक एक शख्स अस्थायी पुल पार करते समय फिसलकर नाले में गिर गए और तेज बहाव होने की वजह से वह बह गए। लोगों ने कोशिश कर उन्हें बाहर निकाला लेकिन अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

 

 

शिमला जिले के रामपुर के नंटी क्षेत्र में भी बादल फटने से लोगों को बाढ़ का सामना करना पड़ रहा है। इसमें दो पुल, कुछ दुकानें और एक पुलिस चौकी बह गई। गणवी गांव का सड़क संपर्क टूट गया और कई घरों और दुकानों में पानी घुस गया है। बादल फटने से बिजली आपूर्ति भी बाधित हो गई है। गणवी गांव को खाली करा लिया गया है। 

 

यह भी पढ़ें: पेड़ गिरने से बाइक सवार की मौत, दिल्ली में भारी बारिश से लगा जाम

 

हिमाचल में बादल फटने पर क्या बोले शिक्षा मंत्री

हिमाचल में बादल फटने से हुए नुकसान को लेकर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा, 'नुकसान और क्षति का सिलसिला अभी थमा नहीं है। कल रात हुई बारिश के काफी नुकसान हुआ है। कई सड़कें प्रभावित हुई हैं रामपुर विधानसभा क्षेत्र में एक जगह बादल फटने की सूचना है। हालांकि, हमने PWD से बात की है, वह अपना काम जल्द से जल्द शुरू करेंगे। बहुत सी लिंक रोड भी बंद पड़ी हैं हमारी कोशिश है कि जल्द ही स्थिति सामान्य हो जाए।' 

 

323 सड़कें हुई बाधित

बादल फटने की वजह से पूरे हिमाचल में 323 सड़कें प्रभावित हुई हैं। जिनमें मंडी की 179, कुल्लू की 70, कांगड़ा की 25, चंबा की 13, सिरमौर की 11, शिमला की 9, और ऊना और लाहौल-स्पीति में 7-7 सड़कें बंद हैं। साथ ही 130 के करीब पेयजल योजनाएं और लगभग 79 ट्रांसफार्मर भी प्रभावित हुए हैं।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap