17 साल से फरार हिज्बुल मुजाहिद्दीन का कमांडर आखिरकार पकड़ा गया है। यूपी एंटी-टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) और मुरादाबाद पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
25 हजार का इनामी था
पुलिस ने बताया कि आरोपी उल्फत हुसैन उर्फ मोहम्मद सैफुल इस्लाम उर्फ हुसैन मलिक उर्फ परवेज जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले का रहने वाला है। मुरादाबाद पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी रखा था। जमानत पर छूटने के बाद उल्फत हुसैन फरार हो गया था।
पुलिस के मुताबिक, उल्फत को उसके घर से गिरफ्तार किया गया और उसे मुरादाबाद लाया गया है। मुरादाबाद के एसएसपी सतपाल ने बताया कि फरारी के दौरान उसने क्या-क्या किया, इन सबकी जांच की जाएगी।
यह भी पढ़ें-- कहानी कश्मीर की... कुछ पाकिस्तान के पास तो कुछ चीन के पास
2001 में हुआ था गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि 9 जुलाई 2001 को उल्फत हुसैन और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने उनके पास एक AK-47, एक AK-56 राइफल, दो 30 बोर की पिस्तौल, 12 हैंड ग्रेनेड, 39 टाइमर, 50 डेटोनेटर, 37 बैटरियां, 29 किलो विस्फोटक, 560 जिंदा कारतूस और 8 मैगजीन जब्त की थीं। इसके बाद मुरादाबाद के कटघर थाने में मामला दर्ज किया गया था।
PoK से लेकर आया था ट्रेनिंग
पुलिस के मुताबिक, उल्फत हुसैन 1999 से 2000 के बीच पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) गया था और वहां से आतंक की ट्रेनिंग लेकर आया था। 2008 में उसे जमानत पर रिहा किया गया था लेकिन बाद में वह अदालत में पेश नहीं हुआ, जिसके बाद उसके खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी हुआ था। पुलिस का मानना है कि PoK से मुरादाबाद लौटने के बाद उल्फत एक बड़े हमले की साजिश रच रहा था।