logo

ट्रेंडिंग:

कोलकाता के होटल ओबेरॉय में चोरी हुआ बाथरूम का सामान, 35 लाख थी कीमत

कोलकाता के होटल ओबेरॉय में रिनोवेशन के दौरान चोरी हो गई। इसमें 228 शावरहेड्स और छत के आठ सजावटी पंखे गायब थे।

Representational Image । Photo Credit: AI Generated

प्रतीकात्मक तस्वीर । Photo Credit: AI Generated

न्यू मार्केट पुलिस ने रविवार को बताया कि एस्प्लेनेड में स्थित पांच सितारा होटल ओबेरॉय ग्रैंड से 35 लाख रुपये की कीमती बाथरूम फिटिंग्स चोरी हो गई। यह चोरी होटल में चल रहे रिनोवेशन के दौरान हुई। होटल के शिफ्ट इंजीनियर तुषार नंदी ने शिकायत दर्ज की कि चौथी मंजिल पर स्थित हाउस कीपिंग पैंट्री से 228 शावरहेड्स और छत के आठ सजावटी पंखे गायब हैं। पुलिस के अनुसार, मरम्मत कार्य के दौरान इन सामानों को हटाकर पैंट्री में रखा गया था।

 

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'चोरी हुए सामान को बड़े कचरे के थैलों में पैंट्री में रखा गया था, जो कमरा 423 के सामने है। शुरुआती जांच से पता चलता है कि निर्माण कार्य के दौरान कचरे के साथ ये सामान भी हटा लिए गए होंगे।'

 

यह भी पढ़ेंः आपके क्रिप्टो खरीदने-बेचने से सरकार को 437 करोड़ का टैक्स मिल गया

CCTV की कमी

पुलिस ने कहा कि होटल में 20 निजी सुरक्षा कर्मियों की मौजूदगी के बावजूद यह चोरी हुई। इस मंजिल पर पर पर्याप्त रोशनी और सीसीटीवी निगरानी की कमी, साथ ही निर्माण कार्य और मजदूरों की आवाजाही ने चोरों की मदद की होगी।

 

होटल प्रबंधन ने इस मामले की आंतरिक जांच शुरू कर दी है। इंजीनियरिंग, सुरक्षा और खरीद विभाग हाल के निर्माण कार्यों और मजदूरों की आवाजाही की जांच कर रहे हैं।

चल रहा रिनोवेशन का काम

ओबेरॉय ग्रैंड, कोलकाता, एक ऐतिहासिक इमारत है, जिसे 1938 में लीज पर लिया गया था। अगस्त 2024 में होटल ने घोषणा की थी कि यह 18 महीने के लिए बंद रहेगा ताकि पूरी तरह से रिनोवेशन का काम किया जा सके। पहले चरण में 18 महीनों के बाद होटल 50 कमरों और सुइट्स, सभी रेस्तरां, बैंक्वेट, बैक-ऑफ-हाउस सुविधाओं और अपग्रेडेड मेकैनिकल, इलेक्ट्रिकल और प्लंबिंग सिस्टम के साथ फिर से खुलेगा। दूसरे चरण में 12 महीने और लगेंगे, जिसके बाद होटल में 200 रिनोवेटेड कमरे और सुइट्स होंगे। फिलहाल बैंक्वेट सुविधाएं चालू रहेंगी।

 

यह भी पढ़ें-- 18 दिन में ही कैसे हट गया बैन? जेन स्ट्रीट के बाजार में लौटने की कहानी

 

इससे पहले अगस्त 2018 में भी होटल 18 महीने के लिए बंद हुआ था, जब 25 साल बाद 50 नए कमरे जोड़े गए थे। पुलिस इस चोरी की जांच में जुटी है और जल्द ही दोषियों को पकड़ने की उम्मीद है।

Related Topic:#kolkata news

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap