पुणे में स्वारगेट बस स्टैंड खड़ी बस में 26 साल की महिला से बलात्कार करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को बड़े ही दिलचस्प तरीके से गिरफ्तार किया है। दरअसल, आरोपी एक घर से खाना और पानी मांगने की वजह से पुलिस की गिरफ्त में आया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। 37 साल का दत्तात्रेय रामदास गाडे को पुणे पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया। वह मंगलवार की सुबह से ही जघन्य घटना को अंजाम देकर फरार था।
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी रामदास जिस परिवार से खाना-पानी मांगने गया, तभी इसकी सूचना पुलिस की मिल गई। जानकारी मिलने के फौरन बाद पुलिस ने ड्रोन और खोजी कुत्तों की मदद से तलाशी अभियान शुरू किया, लेकिन गाडे इस बात से अंजान था। जब वह खाना और पानी के लिए एक परिवार के पास पहुंचा, तभी उसे पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया।
आरोपी ने एक घर से मांगा खाना
संयुक्त पुलिस आयुक्त रंजन कुमार शर्मा ने बताया कि परिवार ने पुलिस को आरोपी के इलाके में मौजूद होने की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस टीम ने तलाशी फिर से शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड हिमस्खलन: रेस्क्यू जारी, 32 मजदूरों को बाहर निकाला
घर में खाना मांगने की जानकारी मिली
अधिकारी ने बताया, 'ड्रोन और डॉग स्क्वॉड के साथ गन्ने के खेतों में तलाशी अभियान रात में रोक दिया गया था। हमें जानकारी मिली कि गाडे एक घर में खाना मांगने गया है। हम मौके पर पहुंचे, लेकिन वह भागने में सफल रहा। घर में मौजूद परिवार ने उसे पानी की एक बोतल दी थी।'
धान के खेत से पकड़ा
आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे को शिरूर तहसील में आधी रात के आसपास धान के खेत से पकड़ा गया। शहर की पुलिस तलाशी अभियान में पुलिस की मदद करने वाले गुनात गांव के निवासियों को धन्यवाद दिया है। बता दें कि गाडे हिस्ट्रीशीटर है। उसके ऊपर पुणे और अहिल्यानगर जिलों में आधा दर्जन चोरी, डकैती और चेन-स्नेचिंग के मामले दर्ज हैं। वह 2019 से ही एक केस में जमानत पर बाहर है।
मंगलवार की सुबह स्वारगेट बस स्टेशन पर राज्य परिवहन की बस के अंदर महिला के साथ बलात्कार करने के बाद वह शिरूर में अपने पैतृक गांव भाग गया था।