हैदराबाद के चारमीनार के पास आज सुबह एक इमारत में भीषण आग लग गई, जिसमें कम से कम 17 लोगों की जान चली गई। हादसे की वजह अभी साफ नहीं है लेकिन माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी। फायर ब्रिगेड को सुबह करीब 6:30 बजे इसकी जानकारी मिली, जिसके बाद टीम तुरंत मौके पर पहुंची। कुल 11 दमकल गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।
हैदराबाद के गुलजार हाउस इलाके में हुए भीषण अग्निकांड को लेकर केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने घटना स्थल का दौरा किया और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि प्रभावित परिवार दुकान के ऊपर ही रहता था। मंत्री ने कहा, 'ऐसी घटनाएं अत्यंत दुखद होती हैं। मैं किसी पर आरोप नहीं लगा रहा लेकिन यह जरूरी है कि पुलिस, नगर निगम, अग्निशमन और बिजली विभाग जैसे यूनिट को और अधिक सक्षम बनाया जाए।'
यह भी पढ़ें: HSSC: कॉमर्स ग्रुप के उम्मीदवारों की मांग, जल्द जारी हो रिजल्ट
रेवंत रेड्डी ने भी जताया शोक
केंद्रीय मंत्री ने आगे बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, अग्निशमन दल के पास शुरुआत में पर्याप्त उपकरण नहीं थे। रेड्डी ने कहा, 'हमें भविष्य में बेहतर तकनीक अपनानी होगी। मैं केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री से चर्चा करूंगा ताकि मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाई जा सके।' तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने भी घटना पर गहरा शोक जताया है और अधिकारियों को निर्देश दिया है कि राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाई जाए और घायलों को उपचार उपलब्ध कराया जाए।
घटना स्थल ऐतिहासिक चारमीनार के पास स्थित है और यह इलाका आभूषण की दुकानों के लिए प्रसिद्ध है। राज्य के मंत्री पोन्नम प्रभाकर ने जानकारी दी कि सभी शवों को बरामद कर अस्पताल भेजा जा चुका है और राज्य सरकार जल्द ही जानकारी शेयर करेगी।
यह भी पढ़ें: बारिश के बाद दिल्ली में इमारत हुई जमीदोज़, तीन लोगों की मौत
पीएम मोदी 'दुखी'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय ने कहा कि आग में हुई मौतों से वह 'बहुत दुखी' हैं। पीएमओ ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'तेलंगाना के हैदराबाद में आग की त्रासदी के कारण हुई मौतों से बहुत दुखी हूं। अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।'