logo

ट्रेंडिंग:

समय पर नहीं पहुंची एम्बुलेंस, जन्माष्टमी के जूलुस में 5 लोगों की मौत

हैदराबाद के रमंथपुर में कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर हाईटेंशन तार की वजह से 5 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने समय पर राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया था।

Representational Picture

हाई टेंशन तार की प्रतीकात्मक तस्वीर: Photo Credit: FreePik

हैदराबाद के रमंथपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। कृष्ण जन्माष्टमी की शोभायात्रा के दौरान यात्रा में शामिल रथ हाई टेंशन तार के संपर्क में आ गया था। रथ के तार के संपर्क में आने से पांच लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हैं। मौके पर घायलों को अस्पताल ले जाया गया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया था। 

 

यह मामला रमंथपुर के गोपाल नगर में हुआ है, जो उप्पल पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आता है। पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार देर रात लगभग डेढ़ बजे हुई थी। पुलिस के मुताबिक, जिस गाड़ी पर भगवान कृष्ण की मूर्ति रखी थी वही गाड़ी बिजली के तार से टकराई थी, जिसकी वजह से गाड़ी पर बैठे 5 लोगों की मौत हो गई।

 

यह भी पढ़ेंः कहीं फटे बादल, कहीं तबाही, कैसा रहेगा देश में मौसम?

त्योहार पर छा गया मातम

यह घटना रविवार देर रात 1 बजकर 30 मिनट के करीब रामनाथपुर इलाके में हुई थी। पुलिस ने बताया कि जिस गाड़ी में भगवान की मूर्तियां रखी थीं और वही गाड़ी ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार से टकरा गई, जिसके बाद तार टूटकर गाड़ी पर गिर गया। अचानक हुए इस हादसे से त्योहार की खुशियां मातम में बदल गईं। चीख-पुकार और भगदड़ के बीच लोग अपनी जान बचाने की कोशिश करते रहे। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

स्थानीय लोगों ने बताई सच्चाई

मीडिया से बातचीत के दौरान जगदीश नामक एक व्यक्ति ने कहा, 'हर साल यह शोभा यात्रा होती है और इस साल भी हुई है लेकिन जब यात्रा समाप्त होने वाली थी तो वे संगम पर रुकने वाले थे। ऐसे में बिजली के तार बारिश और लोगों के संपर्क में आ गए। वहां मौजूद लोगों ने घायलों को सीपीआर देने की कोशिश की और एम्बुलेंस बुलाई लेकिन यह सब करने में बहुत देर हो गई थी। हमने उन्हें वहां मौजूद गाड़ियों और पुलिस की गाड़ियों से अस्पताल पहुंचाया। स्थानीय अस्पताल में उन्हें उचित इलाज नहीं मिला। बाद में, जब उन्हें गांधी अस्पताल ले जाया जा रहा था, तो रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।'

 

यह भी पढ़ेंः पाकिस्तान में बाढ़ से सैकड़ों मौतें, कई गांव बहे, अब कैसे हालात हैं?

 

इन लोगों की हुई है मौत

हादसा उस समय हुआ जब यादव संगम समारोह हॉल में आयोजित जुलूस में भगवान कृष्ण की मूर्ति वाले रथ को 9 लोग खींच रहे थे। इस दौरान रथ ऊपर से गुजर रहे बिजली के तारों के संपर्क में आ गया, जिससे जोरदार करंट का झटका लगा। घटना में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान कृष्ण यादव (24), श्रीकांत रेड्डी (35), सुरेश यादव (34), रुद्र विकास (39) और राजेंद्र रेड्डी (39) के रूप में हुई है। वहीं, चार घायलों को तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए गांधी अस्पताल भेज दिया है।

परिवहन मंत्री ने जताया दुख

इस घटना पर तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस समिति (टीपीसीसी) के अध्यक्ष महेश कुमार गौड़ और परिवहन मंत्री पूनम प्रभाकर ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने अधिकारियों से घटना की पूरी जानकारी ली, घायलों की स्थिति का जायजा लिया और बेहतर चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और बारिश के दौरान बिजली के तारों के पास सावधानी बरतने की सलाह दी।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap