logo

ट्रेंडिंग:

IIM कोलकाता रेप केस: आरोपी छात्र को जमानत, पासपोर्ट जमा करवाना होगा

आईआईएम कोलकाता में दुष्कर्म के आरोपी छात्र को अदालत ने 50 हजार रुपये के मुचलके पर जमानत दे दी है। मगर वह बिना अनुमति पश्चिम बंगाल से बाहर नहीं जा सकेगा।

IIM Kolkata News.

आरोपी छात्र को अदालत से मिली जमानत। (AI Generated Photo)

कोलकाता स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) के दुष्कर्म के आरोपी छात्र को अदालत से जमानत मिल गई है। महिला की शिकायत के बाद हरिदेवपुर थाने की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्जकर उसे गिरफ्तार किया था। उस पर संस्थान के छात्रावास में एक महिला के साथ दुष्कर्म का आरोप है। कोलकाता की अलीपुर अदालत ने 50 हजार रुपये के मुचलके पर उसे जमानत दी है। अदालत ने आरोपी छात्र को बिना अनुमति पश्चिम बंगाल नहीं छोड़ने और अपना पासपोर्ट जमा करवाने का निर्देश दिया है। 

 

पुलिस के पास दर्ज कराई शिकायत में महिला ने आरोप लगाया कि उसे काउंसलिंग सेशन की खातिर हॉस्टल बुलाया गया था। यहां नशीला पदार्थ पिलाया गया, जिसके बाद वह बेहोश हो गई। होश में आने के बाद उसे दुष्कर्म का अहसास हुआ। महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि आरोपी ने घटना के बारे में किसी को बताने पर गंभीर नतीजे भुगतने की धमकी दी थी।

 

यह भी पढ़ें: HR हेड के साथ वायरल रोमांस के बाद CEO ने पद से दिया इस्तीफा

 

आईआईएम कोलकाता के अलावा यहां के एक लॉ कॉलेज में भी महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आ चुका है। पिछले साल आरजी कर मेडिकल कॉलेज में दुष्कर्म के बाद एक ट्रेनी महिला डॉक्टर की हत्या कर दी गई थी। भाजपा, माकपा और कांग्रेस बंगाल में बिगड़ी कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर तृणमूल कांग्रेस की सरकार को घेरने में जुटे हैं। घटना के सामने आने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आईआईएम कोलकाता के गेट पर विरोध प्रदर्शन भी किया था।

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap