logo

ट्रेंडिंग:

IIM कोलकाता रेप केस मामले में नया मोड़, SIT का गठन

आईआईएम कोलकाता में एक लड़की ने MBA के छात्र पर दुष्कर्म के आरोप लगाए हैं। शनिवार को मीडिया के सामने पीड़िता के पिता ने लगाए गए आरोपों को खारिज कर दिया है। पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।

IIM kolkata

आईआईएम कोलकाता | Photo Credit: Social media

IIM कोलकाता की एक छात्रा के साथ कथित दुष्कर्म के मामले की जांच के लिए कोलकाता पुलिस ने 9 सदस्यीय विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है। इस टीम का नेतृत्व साउथ वेस्ट डिवीजन के पुलिस कमिश्नर राहुल डे कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार, शुक्रवार शाम एक युवती, जो कि एक साइकोलॉजिकल काउंसलर है, ने IIM कोलकाता में पढ़ने वाले एक छात्र के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था। शिकायत दर्ज होने के बाद हरिदेवपुर थाने की पुलिस ने आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया।

 

जब मीडिया ने पीड़िता के परिवार से संपर्क किया तो पीड़िता के पिता का बयान सामने आया, जिसने पूरे मामले को एक नया मोड़ दे दिया। शनिवार को मीडिया से बातचीत में पीड़िता के पिता ने कहा, ‘मेरी बेटी के साथ किसी भी प्रकार का दुष्कर्म नहीं हुआ है। वह आरोपी छात्र को जानती तक नहीं। वह पूरी तरह से स्वस्थ है और आराम कर रही है।’ पिता के इस बयान के बाद पुलिस ने कहा है कि अब इस केस की जांच दोनों पहलुओं से की जाएगी – एक, युवती द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत, और दूसरा, उसके पिता का बयान।

 

यह भी पढ़ें: 24 घंटे, 3 हत्याएं, बिहार में बेलगाम अधिकारी, विपक्ष ने उठाए सवाल

क्या है पूरा मामला? 

पुलिस के मुताबिक, बीते शुक्रवार की शाम पीड़िता ने हरिदेवपुर थाने में एक लिखित शिकायत दी थी। शिकायत में आरोप लगाया है कि IIM कोलकाता के बॉयज हास्टल में एमबीए के सेकेंड ईयर में पढ़ने वाले छात्र ने उसके साथ दुष्कर्म किया है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी छात्र ने उसे पिज्जा और पानी ऑफर किया। आरोपी छात्र का दिया हुआ पिज्जा खाने के बाद पीड़िता बेहोश हो गई। जब उसे होश आया तो उसने देखा कि उसके साथ दुष्कर्म और शारीरिक प्रताड़ना की गई है। 

 

पुलिस ने बताया कि पीड़िता के इस लिखित शिकायत पर हरिदेवपुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई। आरोपों को देखते हुए भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 64 और 123 के तहत आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी कर्नाटक का रहने वाला बताया जा रहा है।

 

यह भी पढ़ें: गुफा में 2 बच्चों संग मिली थी रूसी महिला, होगी डिपोर्ट? जानिए हर बात

पिता के बयान से केस में आया नया मोड़

बीते शनिवार को जब पीड़िता के परिवार से मीडिया ने बात की तो पीड़िता के पिता ने कहा कि उनकी बेटी के साथ किसी भी प्रकार का दुष्कर्म नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी की न ही प्रताड़ित किया गया है और न ही उनकी बेटी को किसी ने परेशान किया है।

 

पीड़िता के पिता ने बताया कि शुक्रवार रात 9:34 बजे उन्हें एक कॉल आया जिसमें बताया गया कि उनकी बेटी एक ऑटो से गिर गई है और होश खो बैठी है। जब वे पहुंचे तो वह SSKM अस्पताल के न्यूरोलॉजी विभाग में थी और पुलिस उसे वहां लेकर आई थी।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap