मध्य प्रदेश के इंदौर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने सभी को सन्न कर दिया है। शहर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल महाराजा यशवंत हॉस्पिटल में दो नवजात बच्चों को चूहों ने कुतर दिया। चूहों ने दोनों नवजातों को इतनी बुरी तरह से कुतरा कि दोनों की मौत हो गई। एक बच्चे की मौत मंगलवार को हुई, जबकि दूसरे की मौत बुधवार दोपहर को हुई है।
यह खबर सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। साथ ही इस घटना ने सरकारी सिस्टम की पोल खोलकर रख दी है कि भले ही आज विकास के बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हों लेकिन धरातल पर स्थितियां भयावह हैं।
यह भी पढ़ें: टांड पर गद्दे के पीछे क्यों छिपे थे सपा नेता कैश खान? अब हुए गिरफ्तार
अस्पताल प्रशासन ने पहले क्या कहा?
पहले जब मंगलवार को एक नवजात की मौत हुई थी तो अस्पताल प्रशासन ने कहा था कि नवजात की मौत चूहों के काटने से नहीं बल्कि स्वास्थ्य संबंधी वजह से हुई है। मगर, अब मामला सामने आने के बाद अस्पताल प्रशासन ने खुद बयान जारी करके चूहों के द्वारा बच्चों को कुतरने की बात स्वीकारी है।
अस्पताल के डीन का बयान
महाराजा यशवंत अस्पताल के डीन डॉक्टर अरविंद घनघोरिया ने कहा, 'निमोनिया से पीड़ित एक नवजात शिशु को चूहे ने काट लिया था, जिसकी हालत गंभीर थी। बाल रोग विशेषज्ञों के मुताबिक, निमोनिया के कारण बच्चे के बचने की संभावना बहुत कम थी। आज सुबह इस बच्चे की मौत हो गई। कुल दो बच्चों को चूहों ने काटा था। पिछले 3-4 दिनों से एक पाइप टूटने के बाद चूहों ने अस्पताल के कुछ हिस्सों में आतंक मचा रखा है।'
डॉक्टर घनघोरिया ने कहा, 'आईसीयू के दो नर्स इंचार्ज, ड्यूटी पर मौजूद नर्स और नर्सिंग अधीक्षक को निलंबित कर दिया गया है। अस्पताल में कीट नियंत्रण के लिए जिम्मेदार एजाइल कंपनी पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है और कारण बताओ नोटिस दिया गया है। एमवाय अस्पताल के अधीक्षक को इस घटना की पुनरावृत्ति से बचने के लिए व्यवस्था की समीक्षा और सुधार करने के निर्देश दिए गए हैं। घटना की जांच के लिए एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया गया है।'
यह भी पढ़ें: कौन हैं राकेश सिंह? कांग्रेस ऑफिस तोड़ने के आरोप में हो गए गिरफ्तार
सख्त कदम उठाने की कही बात
वहीं, दूसरे नवजात की मौत की पुष्टि करते हुए सरकारी अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर जितेंद्र वर्मा ने कहा कि चूहों ने नवजात की उंगली पर काटा था। उन्होंने कहा, 'उसका ऑपरेशन हुआ था। उसकी हालत पहले से गंभीर थी। उसकी मौत का कारण सेप्टीसीमिया है। चूहों ने उसे उंगली के सिरे पर काटा था। मामूली खरोंच आई थी। प्रबंधन और प्रशासन ने इस पर सख्त कदम उठाए हैं।'
बता दें कि सरकारी अस्पताल में दो नवजातों को चूहों द्वारा कुतरे और फिर मौत का मामले पूरे राज्य में चर्चा का विषय बना हुआ है।