इन्फोसिस के एक कर्मचारी को ऑफिस में वुमेंस वॉशरूम में महिला कलीग का वीडियो रिकॉर्ड करने के जुर्म में नौकरी से निकाल दिया गया है। कर्मचारी को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था। हालांकि, बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया। पुलिस को पूछताछ में उसने बताया है कि ऐसे वीडियो देखकर उसे संतुष्टि मिलती थी। मामला सामने आने के बाद इन्फोसिस ने उसे नौकरी से निकाल दिया है।
यह मामला कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु का है, जहां इलेक्ट्रॉनिक सिटी स्थित इन्फोसिस में काम करने वाले स्वप्निल नागेश माली पर वुमेंस वॉशरूम में महिला कलीग के वीडियो रिकॉर्ड करने का आरोप लगा है। पुलिस ने बताया है कि स्वप्निल ने कंपनी की और भी कई महिला कलीग के वीडियो रिकॉर्ड किए थे। पुलिस ने यह भी बताया है कि उसके फोन से 50 से ज्यादा ऐसे वीडियो क्लिप भी मिले हैं।
स्वप्निल नागेश इन्फोसिस में सीनियर एसोसिएट कंसल्टेंट के रूप में काम करता था। उसे कंपनी की HR ने वीडियो रिकॉर्ड करते हुए पकड़ लिया था। इसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया गया था। मामला सामने आने के बाद इन्फोसिस ने बताया कि स्वप्निल को नौकरी से निकाल दिया गया है।
यह भी पढ़ें-- 16 साल के लड़के से जबरन संबंध बनाती थी टीचर, खुलासे के बाद हुई अरेस्ट
ऑफिस वॉशरूम में क्या हुआ था?
न्यूज एजेंसी PTI ने बताया है कि एक महिला ने अपनी शिकायत में बताया है कि जब वह वॉशरूम में थी, तब उसे बगल के क्यूबिकल में कुछ हलचल दिखी। महिला ने दावा किया है कि उसने स्वप्निल को वॉशरूम के कमोड पर खड़े होकर अपने मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड करते हुए देखा था।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, शिकायत करने वाली महिला ने जब वापस जाकर देखा तो पाया कि स्वप्निल कमोड पर खड़े होकर वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था। उसकी पेंट भी उतरी हुई थी। जब स्वप्निल से उसका आमना-सामना हुआ तो वह माफी मांगने लगा। महिला ने बाहर आकर बाकी कलीग्स को उसकी हरकत बताई। स्वप्निल ने भी भागने की कोशिश की लेकिन उसे पकड़ लिया गया।
यह भी पढ़ें-- 'I Love U कहना सिर्फ फीलिंग', कोर्ट से छेड़छाड़ का आरोपी बरी
फोन से मिले कई वीडियो
स्वप्निल के फोन की जांच करने पर HR टीम को कथित तौर पर उस महिला का एक वीडियो मिला। इसमें ही एक और महिला का चुपके से रिकॉर्ड किया गया वीडियो भी था। स्वप्निल ने अपनी इस हरकत के लिए बार-बार माफी भी मांगी और वीडियो भी डिलीट कर दिए। इसके बाद महिला ने पुलिस में स्वप्निल के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई।
यह भी पढ़ें-- 45 दिन पहले डिपोर्ट हुआ बांग्लादेशी ट्रांसजेंडर फिर दिल्ली में अरेस्ट
आरोपी स्वप्निल ने क्या बताया?
महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस ने स्वप्निल को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि ऐसे वीडियो देखने पर उसे संतुष्टि मिलती है।
पुलिस ने बताया कि स्वप्निल ने महाराष्ट्र के सांगली जिले के राम नगर से BE की है। उसके पिता एक किसान है। बाद में स्वप्निल को जमानत पर रिहा कर दिया गया।