logo

ट्रेंडिंग:

BCCI के ऑफिस से चुरा लीं IPL की 6.5 लाख की जर्सियां, गार्ड गिरफ्तार

वानखेड़े स्टेडियम से जर्सी चुराने के आरोप में गिरफ्तार गार्ड ने बताया कि उसने जर्सी एक ऑनलाइन डीलर को बेच दी। उससे मिले पैसे से उसने ऑनलाइन सट्टा खेला।

ipl jerseys stolen from wankhede stadium

वानखेड़े स्टेडियम से IPL जर्सी चोरी, प्रतीकात्मक तस्वीर

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में स्थित वानखेड़े स्टेडियम से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां के BCCI ऑफिस से साढ़े 6 लाख रुपये की IPL जर्सी चोरी हो गई। चोरी हुई जर्सी की संख्या 261 बताई गई है। ये जर्सियां अलग-अलग IPL टीम की थीं। हर जर्सी की कीमत 2500 रुपये तक थी। 

 

घटना 13 जून की है। मामले में पुलिस ने सिक्योरिटी गार्ड को गिरफ्तार किया है। आरोपी गार्ड की पहचान 40 साल के फारुख असलम खान के तौर पर हुई है। पुलिस ने बताया कि गार्ड को ऑनलाइन सट्टेबाजी का शौक था। उसी को पूरा करने के लिए उसने चोरी की थी। इसकी शिकायत BCCI के कर्मचारी हेमांग भरत कुमार अमीन ने की थी।

 

उन्होंने आरोप लगाया था कि मीरा रोड ईस्ट में रहने वाले फारुख असलम खान बिना इजाजत मर्चेंडाइज स्टोर में घुस गया और वहां खिलाड़ियों की जर्सियां चोरी की। BCCI के कर्मचारियों ने CCTV फुटेज की जांच की। इसमें असलम जर्सियों से भरा कार्टन निकालते हुए दिखाई दे रहा है। 

 

यह भी पढ़ें: दिव्या देशमुख ने कोनेरू हंपी को हराकर जीता FIDE विमेंस वर्ल्ड कप 2025

हरियाणा के डीलर को बेच दीं जर्सियां

पुलिस ने बताया कि असलम ने सारी जर्सियां हरियाणा के एक डीलर को बेच दी। इसके लिए आरोपी ने ऑनलाइन डीलर से बात की। दाम तय होने के बाद कुरियर से जर्सियां भिजवा दी। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि असलम में कितने रुपये में जर्सी बेची।

 

वहीं, पुलिस ने हरियाणा के डीलर को भी समन किया। डीलर का कहना है कि उसे यह नहीं पता था कि जर्सियां चोरी की हैं। आरोपी गार्ड ने डीलर को बताया था कि BCCI के ऑफिस में रिनोवेशन का कम चल रहा है, इसके चलते जर्सियों को जल्द से जल्द स्टॉक क्लियरेंस सेल में निकाला जा रहा है।

 

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: स्टोक्स ने जडेजा से नहीं मिलाया हाथ, क्या है असलियत? VIDEO

 

इसके बाद डीलर ने उसके खाते में पैसे भेजे। हालांकि, अभी तक यह भी साफ नहीं हुआ है कि गार्ड ने कितनी जर्सी बेची और कितनी अपने पास रख ली। फिलहाल उसके पास से 50 जर्सी रिकवर की गई हैं।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap