logo

ट्रेंडिंग:

जगनमोहन के विजिट के दौरान YSRCP और TDP समर्थकों ने चलाए पत्थर, कई घायल

आंध्र प्रदेश मुख्यमंत्री वाई. एस. जगन मोहन रेड्डी के दौरान YSRCP और TDP के कार्यकर्ताओं के बीच जबरदस्त झड़प हो गई।

Image of Jagan Mohan reddy

आंध्र प्रदेश मुख्यमंत्री वाई. एस. जगन मोहन रेड्डी(Photo Credit: PTI Image)

आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (YSRCP) के प्रमुख वाई. एस. जगन मोहन रेड्डी की बुधवार को हुई यात्रा के दौरान प्रकाशम जिले के पोडिली इलाके में तनाव फैल गया। इस दौरान वाईएसआरसीपी और विपक्षी तेलुगू देशम पार्टी (TDP) के कार्यकर्ताओं के बीच जबरदस्त झड़प हो गई, जिसमें कई लोग घायल हो गए। घायलों में कुछ पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।

कैसे शुरू हुई झड़प?

पुलिस के अनुसार, झड़प तब शुरू हुई जब टीडीपी के समर्थकों ने "जगन गो बैक" जैसे नारों वाले पोस्टर दिखाए और वाईएसआरसीपी कार्यकर्ताओं को उकसाया। इस उकसावे के बाद दोनों पक्षों में बहस शुरू हुई जो धीरे-धीरे हिंसक झड़प में बदल गई। देखते ही देखते दोनों ओर से पत्थरबाजी शुरू हो गई।

 

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जमकर पत्थर फेंके, जिससे कई लोग घायल हो गए। कुछ पुलिसकर्मियों को भी चोटें आईं, जो मौके पर शांति बनाए रखने के लिए तैनात थे। बताया गया कि भीड़ में मौजूद कुछ महिलाओं ने भी लाठियों और पत्थरों से जगन मोहन रेड्डी के काफिले पर हमला किया जब वह कार्यक्रम के बाद वापस लौट रहे थे।

 

यह भी पढ़ें: लॉरेंस बिश्नोई ने कैसे दिया था इंटरव्यू? SIT नोट में सबकुछ खुल गया

किसानों से मिलने आए थे जगन

जगन मोहन रेड्डी बुधवार सुबह करीब 10 बजे पोडिली पहुंचे थे। वे तंबाकू किसानों से मिलने और उनकी समस्याएं सुनने आए थे। उन्होंने पोडिली स्थित तंबाकू मंडी कार्यालय में किसानों के साथ सीधी बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) न मिलने से उन्हें भारी नुकसान हो रहा है और सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए।

भीड़ ने किया स्वागत, फिर हुआ हंगामा

जगन की यात्रा के दौरान हजारों की भीड़ उन्हें देखने और समर्थन देने के लिए सड़कों पर उमड़ी। कई किसान और स्थानीय लोग सड़क किनारे खड़े होकर उनका स्वागत कर रहे थे। लेकिन जब उनका काफिला वापसी के लिए निकला, तभी टीडीपी के दर्जनों कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और सरकार विरोधी नारेबाजी करने लगे। इसके बाद वाईएसआरसीपी कार्यकर्ताओं से उनकी तीखी बहस हुई जो झड़प में बदल गई।

 

जैसे ही दोनों पक्षों में पत्थरबाजी शुरू हुई, इलाके में अफरातफरी मच गई। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। दुकानों के शटर गिरा दिए गए और कई लोग आसपास की गलियों में छुप गए। माहौल को नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों की पहचान की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इलाके में फिलहाल शांति बहाल करने के लिए पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap