logo

ट्रेंडिंग:

ललन सिंह ने सावन में खिलाया 'मटन', बिहार में मच गया हंगामा

बुधवार को लखीसराय में एक रैली कार्यक्रम के बाद मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने मटन भोज का आयोजन किया, जिसमें हजारों लोगों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मंत्री खुद आम लोगों को मटन खिलाते नजर आए।

lalan singh mutton party

ललन सिंह। Photo Credit- Social Media

बिहार में मांसाहारी खाने का आम लोगों से लेकर 'खास लोगों' यानी नेताओं के बीच बड़ा चलन हैइसकी बानगी समय-समय पर दिखता भी रहता हैताजा मामला जेडीयू के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह का आया हैसोशल मीडिया पर की वीडियो और फोटो वायरल हैं, जिसमें ललन सिंह लोगों को 'मटन' खिलाते नजररहे हैंअब ललन सिंह द्वारा लोंगो को सावन के पवित्र महीने में बकरा खिलाना भारी पड़ गया हैविपक्षी पार्टियां मंत्री ललन सिंह को सावन में मटन खिलाने को लेकर घेर रही हैं

 

बुधवार को लखीसराय में एक रैली कार्यक्रम के बाद मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने मटन भोज का आयोजन किया, जिसमें हजारों लोगों ने हिस्सा लियाकार्यक्रम में मंत्री खुद आम लोगों को मटन खिलाते नजर आएलोगों को मटन खिलाते हुए उन्होंने कहा भी, 'सावन का भी इंतजाम है, सावन वाला भोजन भी है' जेडीयू नेता के इस मटन भोज आयोजन को लेकर बीजेपी और खुद जेडीयू खेमें में खामोशी है, इसको लेकर अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है

 

यह भी पढ़ें: 'किसानों के पास काम नहीं होता तो...', हत्याओं पर बोले बिहार के ADG

चुनावी सीजन में सामने आया वाकाया

वहीं, सावन में ललन सिंह के इस नॉन वेज भोज को लेकर विपक्षी पार्टियां- खासतौर से आरजेडी और कांग्रेस हमला कर रही हैं कि मंत्री माथे पर त्रिपुंड लगाए, हाथों में कलावा बांधकर मटन के पीस लोगों को परोस रहे हैंयह वाकया चुनावी सीजन में सामने आया है

 

बिहार में नॉन वेज खाना पॉलिटिक्स

जबकि इससे पहले भी बिहार के कई नेताओं ने नॉन वेज खाना खाया और खिलाया, लेकिन बीजेपी सहित एनडीए के नेताओं ने विपक्षी नेताओं को त्यौहार के नाम पर खूब घेरा थादिल्ली में करीब दो साल पहले आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मटन पार्टी खूब चर्चा में रही थीइस आयोजन का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था, जब राजद सुप्रीमों ने राहुल को अपने हाथों से बनाकर चंपारण मटन खिलाया थाइस दावत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सावन और नवरात्र के पावन महीने में नॉनवेज खाने को लेकर राहुल और तेजस्वी यादव पर निशाना साधा था

 

यह भी पढ़ें: भीख मांगने वालों और उनके बच्चों का DNA टेस्ट क्यों कराएगी पंजाब सरकार?

 

वहीं, पिछले साल लोकसभा चुनाव के दौरान आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी के साथ हेलिकॉप्टर में मछली खाई थीतेजस्वी के मछली खाते हुए वीडियो शेयर करके बीजेपी और उसके सहयोगियों ने आरोप लगाते हुए हिंदू विरोधी बताया था

 

पीएम मोदी ने खुद साथा था निशाना

पीएम मोदी ने राहुल गांधी के लालू प्रसाद यादव के साथ मटन खाने और तेजस्वी के हेलिकॉप्टर में मछली खाने के वीड‍ियो पर कहा क‍ि इन्हें लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करने में मज़ा आता हैयही नहीं, बीजेपी की तरफ से भी राहुल पर तंज करते हुए कहा गया था कि वह खुद को जनेऊधारी ब्राह्मण कहते हैं, लेकिन उन्होंने सावन के महीने में मटन खाकर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है

 

 

बिहार में अगले दो-तीन महीने के बाद विधानसभा चुनाव होने हैं लेकिन सावन महीने के बीच अब यह मटन पार्टी चर्चा का विषय बन गई है, जिसपर जमकर सियासत हो रही हैलालू प्रसाद की बेटी और जेडीयू नेता रोहिणी आचार्य ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, 'ढोंग रच-रच कर ढकोसले फैला, दूसरों के खान-पान में खोट निकालने वाले, कपटी और बड़े धूर्त हैं ये कान फूंकने वाले। कथनी करनी में अंतर इनके, हैं ये जहरीले मंतर फूंकने वालेये धर्म का मर्म छिपाते हैं, अपना थूका ही चाट जाते हैंहैं असल में ये दोहरे चरित्र वाले'

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap