झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन शनिवार सुबह अपने आवास में बाथरूम में गिर गए, जिससे उनके सिर में गंभीर चोट लग गई। उन्हें इलाज के लिए जमशेदपुर के टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ से उन्हें अब दिल्ली ले जाया जा रहा है।
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने जानकारी देते हुए बताया कि रामदास सोरेन को बेहतर इलाज के लिए विमान से दिल्ली ले जाया गया और वहां के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि सोरेन को आज सुबह जमशेदपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां के डॉक्टरों ने बताया कि सोरेन के मस्तिष्क में खून का थक्का जम गया था।
यह भी पढ़ें: केरल की ननों को मिली जमानत, उन पर क्या आरोप लगे?
अपोलो के निदेशक से बात की
जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट पर मौजूद पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने रामदास सोरेन की चोट के बारे में बात करते हुए मीडिया से कहा, 'सोरेन को विमान से दिल्ली पहुंचाया गया है। मैंने दिल्ली के अपोलो अस्पताल के निदेशक से बात की है। उन्होंने मुझे आश्वासन दिया है कि मंत्री के अस्पताल पहुंचते ही उनका इलाज शुरू कर दिया जाएगा।'
सोरेन की हालत गंभीर
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि अचानक दबाव बढ़ने की वजह से रामदास सोरेन को ब्रेन में थक्के जमा हुआ है। उन्होंने कहा, 'सोरेन की हालत गंभीर बताई जा रही है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे।'
यह भी पढ़ें: कार के लिए कौन सा VIP नंबर चाहते हैं पूर्व CJI चंद्रचूड़?
परिवार के कहने पर दिल्ली रेफर
वहीं, इंरफान अंसारी ने बताया, 'रामदास सोरेन की तबीयत अचानक बिगड़ गई। वह बाथरूम में गिर गए थे, जिससे उनके मस्तिष्क में गंभीर चोट पहुंची है और खून का थक्का जम गया। मैं लगातार उनके परिजनों के संपर्क में हूं और उनकी हालत पर नजर रख रहा हूं।'
बता दें कि रामदास सोरेन किडनी के मरीज हैं और दिल्ली के अपोलो अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। इसलिए, उनके परिवार के अनुरोध पर, यह फैसला लिया गया कि रामदास सोरेन को दिल्ली एयरलिफ्ट किया जाएगा।