झारखंड के रामगढ़ से एक बड़ा ही परेशान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति अपनी बुजुर्ग मां को घर में बंद कर पत्नी और बच्चों के साथ महाकुंभ में स्नान करने चला गया। तीन दिन तक बुजुर्ग महिला घर में ही बंद रही और इस दौरान चूड़ा खाकर और पानी पीकर अपना पेट भरा।
मामला सुभाष नगर कॉलोनी की CCL क्वार्टर का है। यहां रहने वाले अखिलेश कुमार अपनी पत्नी और बच्चों के साथ महाकुंभ में स्नान करने के लिए प्रयागराज आ गए और अपनी मां संजू देवी को घर में ही बंद कर दिया।
यह भी पढ़ें-- 'तय लिमिट से ज्यादा टिकट क्यों बेचते हैं?' दिल्ली HC ने रेलवे से पूछा
कैसे सामने आया मामला?
सोमवार से ही महिला इस घर में बंद थी। इस दौरान 65 साल की संजू देवी ने सूखा चावल, चूड़ा खाकर और पानी पीकर भूख मिटाती रहीं। मगर जब उनसे भूख बर्दाश्त नहीं हुई तो उन्होंने मदद की गुहार लगाई। उनकी आवाज सुनकर जब पड़ोसी यहां पहुंचे तो देखा कि घर के गेट पर ताला लगा है और अंदर संजू देवी बंद हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पड़ोसियों ने संजू देवी की बेटी चांदनी देवी को इसकी जानकारी दी। चांदनी देवी ने रामगढ़ पुलिस थाने में इसकी जानकारी दी। पुलिस ने यहां पहुंचकर घर का ताला तोड़ा और संजू देवी को बाहर निकाला।
यह भी पढ़ें: 'संगम का पानी डुबकी के लिए...', CPCB की रिपोर्ट पर क्या बोले CM योगी?
घसीटकर चल रही थीं संजू देवी
इसके बाद पड़ोसियों ने तुरंत संजू देवी को खाना-पीना दिया। उसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। चांदनी देवी CCL क्वार्टर्स से 5 किलोमीटर दूर काहूबेरा में रहती हैं। बताया जा रहा है कि संजू देवी जिस कमरे में थीं, वहां से बदबू आ रही थी और वो घसीटकर चल रही थीं।
अखिलेश कुमार ने क्या कहा?
अखिलेश कुमार सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड (CCL) में काम करते हैं। अखिलेश का दावा है कि वो मां के कहने पर ही पत्नी और बच्चों के साथ कुंभ गए थे। मां ने कुंभ जाने से मना कर दिया था। इसलिए वो घर में खाने-पीने का सारा इंतजाम करके गए थे।