नौकरी करने वाले शख्स अपने रिटायरमेंट को लेकर कई तरह के ख्वाब संजोते हैं। ऐसे ही कुछ ख्वाब लेकर NTPC के लोको पायलट गंगेश्वर मल 1 अप्रैल को एक मालगाड़ी लेकर निकले थे। प्लान था कि शाम को रिटायर होने के बाद अपने बेटे और बेटी के साथ क्वालिटी टाइम बिताएंगे। ना तो वह रिटायर हो पाए और ना ही उनका यह ख्वाब पूरा हुआ। रास्ते में ही एक और मालगाड़ी ने उस मालगाड़ी में टक्कर मार दी जिसे गंगेश्वर मल चला रहे थे। झारखंड के साहेबगंज में हुए इस हादसे में गंगेश्वर की मौत हो गई और उनकी रिटायरमेंट का दिन उनके परिवार पर दुखों के पहाड़ की तरह टूट पड़ा। दोनों मालगाड़ियों की टक्कर आमने-सामने से हुई इसके चलते दोनों ही लोको पायलट ने अपनी जान गंवा दी।
मंगलवार को झारखंड के साहेबगंज के बरहेट थाना क्षेत्र के भोगनाडीह के पास देर रात 3 बजे हुई इस दुर्घटना में एक अन्य लोको पायलट की भी मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। NTPC द्वारा संचालित मालगाड़ियां फरक्का में थर्मल पावर प्लांट में कोयला ले जा रही थीं। साहेबगंज के अनुमंडल पुलिस अधिकारी किशोर तिर्की ने बताया, 'आमने-सामने की टक्कर में दोनों मालगाड़ियों के चालकों की मौत हो गई।' पूर्वी रेलवे के प्रवक्ता कौशिक मित्रा ने स्पष्ट किया कि यह घटना NTPC के बुनियादी ढांचे से जुड़ी है। मित्रा ने कहा, 'मालगाड़ियां और पटरियां NTPC की हैं। इसका भारतीय रेलवे से कोई लेना-देना नहीं है।'
यह भी पढ़ें- कुणाल कामरा ने बैंकर से मांगी माफी, एक ट्रिप पर भेजने का वादा भी किया
क्या बोला लोको पायलट का परिवार?
गंगेश्वर मल का परिवार पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के जियागंज में रहता है, उनके परिवार के सदस्यों ने बताया कि उन्होंने काम से लौटने के बाद रात का खाना साथ में खाने का वादा किया था। उनकी बेटी ने बताया कि 1 अप्रैल उनके पिता का लास्ट वर्किंग डे था, जिसके बाद उन्होंने अपनी पत्नी, बेटे और बेटी के साथ अच्छा समय बिताने का प्लान था। उन्होंने कहा, 'हमने सुना कि बाबा (पिता) वापसी में सिग्नल प्वाइंट पर इंतजार कर रहे थे, तभी उल्टी साइड से आ रही एक अन्य मालगाड़ी के इंजन ने उनके इंजन को सामने से टक्कर मार दी।'
यह भी पढ़ें- SBI में काम करने वाले सफाईकर्मी को भेज दिया 33 करोड़ टैक्स का नोटिस
इस हादसे के बारे में NTPC के असिस्टेंट जनरल मैनेजर शांतनु दास ने न्यूज एजेंसी IANS को बताया, 'इस हादसे की जांच करवाई जाएगी। ऐसा लग रहा है कि कंट्रोलर ने प्वाइंट बनाने में गड़बड़ की है।' बता दें कि दोनों ट्रेनों के टकराने से वहां आग भी लग गई थी। आग बुझाने के बाद एक शव तो निकाल लिया गया था लेकिन दूसरा शव काफी समय तक इंजन में ही फंसा रहा और उसे काफी देर बाद ही निकाला जा सका। इस हादसे में एक मालगाड़ी का असिस्टेंट लोको पायलट भी बुरी तरह घायल है।
इस हादसे में कुल 4 लोग घायल हुए हैं। घायल होने वाले लोगों में CISF के जवानों के साथ कुछ अन्य कर्मचारी शामिल हैं।