झारखंड में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां दो मालगाड़ी आपस में टकरा गईं। इस हादसे में दो लोको पायलट की मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल हो गए हैं।
पुलिस ने बताया कि यह हादसा बरहेट के भोगनाहीड के पास तड़के करीब तीन बजे हुए। टकराने वाली ट्रेनें सरकारी बिजली कंपनी नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (NTPC) की थीं।
पुलिस ने मीडिया को बताया कि एक मालगाड़ी क्रॉसिंग पर खड़ी थी लेकिन गलती से दूसरी मालगाड़ी भी उसी ट्रैक पर चल पड़ी और आपस में टकरा गई। हादसे के बाद दोनों मालगाड़ियां पटरी से उतर गईं। जिन पटरियों पर दुर्घटना हुई, वे भी NTPC की ही हैं और इनका इस्तेमाल आमतौर पर पावर प्लांट में कोयला ले जाने के लिए किया जाता है।
साहिबगंज के एसपी अमित कुमार सिंह ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया है कि इस हादसे में दोनों मालगाड़ी के ड्राइवर की मौत हो गई है। दुर्घटना में मारे गए ड्राइवरों की पहचान ज्ञानेश्वर मल और अंबुज महतो के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में असिस्टेंट लोको पायलट जीके नाथ और राजेंद्र कुमार के अलावा दो मजदूर- रवि घोष और जिरुल शेख घायल हो गए हैं। उन्हें इलाज के लिए मालदा ले जाया गया है। इस हादसे के बाद आग भी लग गई थी, जिस पर काबू पा लिया गया है।
रेलवे ने दिया स्पष्टीकरण
कई जगहों पर ऐसी अफवाहें थीं कि यह इंडियन रेलवे की मालगाडी थी जिस पर रोक लगाते हुए ईस्टर्न रेलवे ने इस पर प्रेस रिलीज जारी करके बताया कि एनटीपीसी की रेलवे लाइन है न कि इंडियन रेलवे की। यह लाइन कहलगांव से फरक्का तक है और भारतीय रेलवे से संबंधित नहीं है।
रेलवे ने कहा कि ट्रैक, ट्रेन, क्रू, मेंटेनेंस सबकुछ एनटीपीसी का ही है और इंडियन रेलवे से इसका कोई भी संबंध नहीं है। हालांकि, भारतीय रेलवे सारी संभावित सहायता पहुंचा रहा है।