logo

ट्रेंडिंग:

नोएडा की सोसायटी में आंधी का कहर, उखड़े खिड़की-दरवाजे; VIDEO

नोएडा में आई तेज आंधी के दौरान जेपी अमन सोसाइटी के एक फ्लैट की खिड़कियां और दरवाजे टूटकर उखड़ गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

jp aman society flat viral video

जेपी अमन सोसायटी, Photo Credit: X/Social media

नोएडा के सेक्टर-151 में जेपी अमन सोसायटी में शुक्रवार को आई तेज आंधी ने भारी तबाही मचाई। तेज हवाओं के कारण कई फ्लैट्स की खिड़कियां टूट गई और दरवाजे उखड़कर कमरों में नीचे गिर गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद लोगों ने बिल्डर की निर्माण गुणवत्ता पर सवाल उठाए। निवासियों ने घटिया सामग्री और खराब कंस्ट्रक्शन की शिकायत की। कुछ ने इसे भ्रष्टाचार का नतीजा बताया। राहत ही बात यह रही है इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन इस हादसे के बाद सोसायटी की बिल्डिंग मजबूती की पोल खोल खुल गई है। 

 

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बहुमंजिला इमारत के इस फ्लैट में तेज आंधी के कारण कई कमरों के दरवाजे और खिड़कियां हवा के दबाव और रफ्तार को नहीं झेल पाए। तेज हवाओं की वजह से कुछ दरवाजे और खिड़कियां अंदर कमरे में गिर गए, जबकि कुछ इमारत से नीचे आ गिरे। वायरल वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, 'यही है बिल्डिंग की 'हाई क्‍वॉलिटी' जिसकी EMI लोग 20 साल तक देंगे। भरोसा बिल्डरों पर, सुरक्षा भगवान भरोसे।'

 

यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर क्यों किया? दुनिया को बताएंगी सांसदों की 7 टीमें

 

बिना नोटिस काट दी थी बिजली

इसी साल मई महीने में सोसायटी में बिजली के रखरखाव के लिए बिना कोई सूचना दिए 500 फ्लैटों की बिजली काट दी गई थी, जिससे करीब 200 निवासी 4 घंटे तक परेशान रहे। निवासियों ने आरोप लगाया था कि डीजल जनरेटप से भी बिजली सप्लाई नहीं दी गई, जिससे प्रबंधन की लापरवाही उजागर हुई। 

 

यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान से भारत पहुंचे 160 ट्रक, अटारी बॉर्डर से मिली एंट्री

पिछले साल भी हुआ था हंगामा

जेपी अमन सोसायटी, नोएडा के सेक्टर-151 में स्थित एक आवासीय परियोजना है, जिसे जेपी ग्रीन्स ने तैयार किया है। इस सोसायटी से संबंधित कई विवाद समय-समय पर सामने आए हैं, जो निर्माण गुणवत्ता, मेंटेनेंस, बिल्डर की मनमानी और अन्य मुद्दों से जुड़े हैं। पिछले साल 5 दिसंबर को जेपी इन्फ्राटेक ने निवासियों को एक मेल भेजा था, जिसमें बिल्डिंग के बाहरी प्लास्टर कार्य के लिए 9 करोड़ रुपये की वसूली की मांग की गई थी।

 

इस मेल के बाद निवासियों का गुस्सा फूट पड़ा था। अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन के सदस्य योगेश सिंह के नेतृत्व में लगभग 120 निवासियों ने सेक्टर-128 में जेपी ऑफिस के बाहर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया था। निवासियों की एकजुटता के सामने बिल्डर को अपना फरमान वापस लेना पड़ा और वसूली का निर्णय स्थगित कर दिया गया।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap