मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर सियासी बवाल मच गया है। विजयवर्गीय ने कहा कि 1947 में देश को कटी-फटी आजादी मिली थी। उनके इसी बयान पर अब हंगामा शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले इंदौर में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी कार्यक्रम में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने यह बयान दिया। मगर शनिवार को सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो वायरल हो गया। अपने वीडियो में कैलाश विजयवर्गीय ने देश के विभाजन को गलत नीतियों का परिणाम बताया और कहा कि हमें वह आजादी नहीं मिली, जिसके खातिर भगत सिंह ने फांसी का फंदा चूमा था।
कथित वीडियो में मंत्री विजयवर्गीय ने कहा, 'गलत नीतियों की वजह से भारत माता के दो टुकड़े हुए थे। जिस आजादी के लिए भगत सिंह ने फांसी के फंदे को पहना था, वह आजादी हमें 15 अगस्त को नहीं मिली थी। हमें कटी-फटी आजादी मिली थी।'
यह भी पढ़ें: मुंबई में रनवे से टकराई इंडिगो विमान की पूंछ, बाल-बाल बचे यात्री
इस्लामाबाद में भी झंडा फहराएंगे: विजयवर्गीय
विजयवर्गीय ने आगे कहा, 'हम अखंड भारत की कल्पना करते हैं। कभी न कभी वह दिन आएगा जब हम इस्लामाबाद में भी झंडा फहराएंगे और अखंड भारत के सपने को पूरा करेंगे।' बता दें कि कैलाश विजयवर्गीय पहले भी कई बार विवादित बयान दे चुके हैं।
यह भी पढ़ें: भारत क्यों नहीं बना पा रहा खुद का व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम?
ऑपरेशन सिंदूर का किया जिक्र
अपने बयान में विजयवर्गीय ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत के ऑपरेशन सिंदूर का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, 'पीएम मोदी के नेतृत्व में भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान के आतंक को कुचल दिया है। आज ड्रोन और मिसाइल हमलों का जवाब भी इस तरह दिया जाता है कि हमारे सैनिकों को खरोंच तक नहीं आती।'