हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं ने भीषण तबाही मचाई है। दो हफ्तों से ज्यादा हिमाचल में बारिश कहर बरपा रही है। हिमाचल प्रदेश के लगभग सभी जिलों में खतरनाक स्तर पर बारिश हो रही है। इसका असर ये हुआ है कि राज्य में अब तक 400 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति तबाह हो चुकी है और 60 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। हिमाचल में हुई बारिश ने सबसे ज्यादा मंडी जिले में तबाही मचाई है। जिले में अबतक 13 मौतें हो चुकी हैं और जगह-जगह लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आई हैं। कई सड़कें ब्लॉक हैं। यहां बिजली और पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं भी बंद हो गईं हैं।
इस प्रकृतिक आपदा में पीड़ित जनता का हालचाल जानने के लिए राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर मंडी पहुंचे। लेकिन मंडी से लोकसभा सांसद कंगना रनौत अभी तक लोगों से मिलने नहीं पहुंची हैं जबकि लोग बारिश और बादल फटने की घटनाओं से बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं।
यह भी पढ़ें: नहीं झेल पाया पछतावा, केरल के शख्स ने 40 साल बाद हत्या का जुर्म कबूला
मंडी नहीं जाने की सलाह दी- कंगना
जिले में 13 मौतों के बाद शुक्रवार को बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने अपने लोकसभा क्षेत्र मंडी से गैर-मौजूद रहने के लिए बीजेपी नेता जयराम ठाकुर को जिम्मेदार ठहराया है। एक्स पर एक पोस्ट में बीजेपी सांसद कंगना ने दावा किया है कि जयराम ठाकुर ने ही उन्हें मंडी नहीं जाने की सलाह दी थी। यह बात कंगना ने खुद एक्स पर ट्वीट करके कही है। दरअसल, एक दिन पहले गुरुवार को जयराम ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए बिना कंगना का नाम लिए उनकी आलोचना की थी।
कंगना ने क्या कहा?
उन्होंने कहा, 'मैंने सेराज और मंडी के अन्य क्षेत्रों में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचने की कोशिश की, लेकिन विपक्ष के सम्मानित नेता जयराम ठाकुर जी ने मुझे प्रभावित क्षेत्रों में कनेक्टिविटी बहाल होने तक इंतजार करने की सलाह दी। मंडी के डीसी ने आज भी रेड अलर्ट जारी किया है। इस पर अधिकारियों की मंजूरी का इंतजार है, जल्द से जल्द वहां पहुंचूंगी। धन्यवाद।' मगर, इस बीच मंडी में आई तबाही के बीच अपने क्षेत्र से नदारद रहने के कारण कंगना की लोग जमकर आलोचना कर रहे हैं।
दरअसल, गुरुवार को जयराम ठाकुर बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा करने के बाद मीडिया से बात कर रहे थे। तभी किसी मीडियाकर्मी ने उनसे पूछा कि मंडी की सांसद कंगना रनौत का इतनी बड़ी त्रासदी में संवेदना का एक ट्वीट तक नहीं आया, जबकि प्रधानमंत्री घाना की यात्रा पर गए हैं... उनका ट्वीट कर रही हैं!
यह भी पढ़ें: 'गुंडई करोगे तो बर्दाश्त नहीं करेंगे', MNS मारपीट मामले में CM फडणवीस
जयराम ठाकुर का बयान
इस सवाल का जवाब देते हुए पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने कहा, 'मुझे मालूम नहीं। इस बारे में मैं टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं और सिर्फ हम लोग हैं। हम लोग उन लोगों के साथ (मंडी की जनता) जीने-मरने के लिए हैं। जिनकी चिंता है या नहीं है उनके बारे में मैं कोई टिप्प्णी नहीं करना चाहता हूं। '
बीजेपी के वरिष्ठ नेता जयराम ठाकुर के इसी बयान के बाद पार्टी सांसद कंगना रनौत का बयान सामने आया है। बता दें कि हिमाचल विधानसभा में विपक्ष के नेता ठाकुर सेराज से विधायक हैं, यह वही इलाका है जिसने मंडी जिले में मानसून के कहर का सबसे ज्यादा सामना किया है। उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव में रनौत के लिए बड़े पैमाने पर प्रचार किया था। वहीं, कांग्रेस ने कंगना और जयराम ठाकुर का वीडियो शेयर करके तंज कसा है।