उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के समाजवादी पार्टी के नेता कैश खान को पुलिस ने बुधवार को बड़े ही नाटकीय ढंग से गिरफ्तार कर लिया। कैश खान अपने घर में बने टांड (बारजा) पर गद्दा और तकिया बिछाकर आराम से सो रहे थे। कैश खान बेड और चारपाई छोड़कर टांड पर ऐसे ही नहीं सो रहे थे वह ऐसा पुलिस से बचने के लिए कर रहे थे।
दरअसल, कुछ दिनों पहले कैश खान जिलाबदर कर दिए गए थे। कन्नौज के डीएम ने उन्हें जिले से बाहर कर दिया गया था लेकिन वह चोरी-छिपे अपने घर लौट आए और आराम फरमा रहे थे। मगर, किसी मुखबिर ने इस बात की सूचना पुलिस को दे दी। सूचना के आधार पर कैश के घर पहुंची पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।
यह भी पढ़ें: कौन हैं राकेश सिंह? कांग्रेस ऑफिस तोड़ने के आरोप में हो गए गिरफ्तार
गद्दे के पीछे छिपे हुए थे कैश खान
सपा नेता कैश घर में मौजूद एक टांड पर फोम के गद्दे के पीछे छिपे हुए थे। जब पुलिस उनके घर पहुंची तो अंदर घुसते ही कैश के छोटे भाई ने पुलिस को उलझाते हुए कहा कि भैया घर पर नहीं हैं। वह बाहर गए हुए हैं। लेकिन पुलिस के पास कैश खान के घर पर होने की पुख्ता जानकारी थी। खोजबीन के बाद पुलिस ने सदर क्षेत्र के बालापीर स्थित घर से कैश को गिरफ्तार कर लिया। डीएम के आदेश के उल्लंघन करने पर कैश की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
पूर्व कोषाध्यक्ष रह चुके हैं कैश
कैश खान कन्नौज के सपा के पूर्व कोषाध्यक्ष रह चुके हैं। कैश को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का करीबी माना जाता है। अखिलेश यादव 25 जुलाई को अपने दौरे पर कन्नौज आये थे तो बालापीर मोहल्ले में स्थित कैश खान के घर भी गए थे।
यह भी पढ़ें: फिल्टर से छिपाई उम्र, 25 साल के प्रेमी ने 52 साल की महिला को मार डाला
अखिलेश गए थे कैश के घर
हालांकि, अखिलेश यादव के आने के तीन दिन बाद ही सपा नेता को जिला बदर कर दिया गया था। कन्नौज सदर कोतवाली पुलिस कैश खान को गाड़ी में बैठाकर कानपुर बॉर्डर तक छोड़कर आई थी। इस समय पुलिस ने कैश को 6 महीने तक जिले में नहीं आने को कहा था।
जिलाबदर कैश खान को गिरफ्तार करके पुलिस ने सुसंगत धाराओं में केस दर्ज करके कोर्ट में पेश किया है। एसपी कन्नौज विनोद कुमार ने बताया की कैश खान पर गैंगेस्टर, गुंडाएक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज हैं।