कर्नाटक में कांग्रेस विधायक ने एक महिला पत्रकार को लेकर एक विवादित बयान दे दिया है। उत्तर कन्नड़ जिले के जोयडा तालुक में अस्पताल की कमी को लेकर एक महिला पत्रकार के सवाल पर वरिष्ठ कांग्रेस विधायक आर वी देसाई ने ऐसा जवाब दे दिया जिसकी वजह से उनकी आलोचना हो रही है। हलियाल से विधायक और पूर्व मंत्री देसाई से जब महिला पत्रकार ने पूछा कि उत्तर कन्नड़ क्षेत्र के लिए आप अस्पताल कब तक बनवाएंगे तो उन्होंने जवाब दिया, 'चिंता मत करो, तुम्हारी डिलीवरी के टाइम बनवा देंगे।'
यह घटना तब हुई जब महिला पत्रकार ने कैमरे के सामने और अन्य लोगों की मौजूदगी में जोयडा में सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का मुद्दा उठाया खासकर गर्भवती महिलाओं के लिए। देसाई ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, 'हम तुम्हारा काम (पड़ोसी) हलियाल में करवा देंगे।' जब पत्रकार ने कहा कि वह समझी नहीं तो उन्होंने कहा, 'जब तुम्हारी डिलीवरी का समय आएगा, हम करवा देंगे।' पत्रकार ने जवाब दिया कि स्थानीय लोगों को तुरंत अस्पताल की जरूरत है और उन्होंने देसाई से उनके कार्यकाल में अस्पताल बनवाने का आग्रह किया। इस पर देसाई ने केवल 'ठीक है' कहा।
यह भी पढ़ेंः KCR को नसीहत, रेवंत पर आरोप, के कविता ने BRS से इस्तीफा क्यों दे दिया?
बीजेपी ने की तीखी आलोचना
बीजेपी ने देसाई की टिप्पणी को अपमानजनक और असंवेदनशील बताया। बीजेपी प्रवक्ता विजय प्रसाद ने कहा, 'माताओं और महिलाओं का अपमान करना राजनीति नहीं, नैतिक पतन है।' उन्होंने कांग्रेस पर 'घटिया मानसिकता' और 'दोहरे मापदंड' का आरोप लगाया।
लंबे समय से अस्पताल की मांग
उत्तर कन्नड़ में मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल की मांग लंबे समय से चल रही है। इस मुद्दे को उठाने के लिए सोशल मीडिया पर #NoHospitalNoVote कैंपेन भी शुरू किया गया है। स्थानीय लोग बेहतर इलाज और बड़ी व गंभीर बीमारी होने पर सर्जरी के लिए मैंगलुरु, उडुपी या अन्य जिलों में जाना पड़ता है।
जीतू पटवारी ने कहा था- शराबी
यह पहली बार नहीं है जब कांग्रेस की तरफ से इस तरह का बयान आया है। हाल ही में कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने कहा था कि मध्य प्रदेश की महिलाएं सबसे ज्यादा शराब पीती हैं। उन्होंने कहा था, 'मध्य प्रदेश को यह तमगा मिला है कि पूरे देश में सबसे ज्यादा शराब पीने वाली महिलाएं मध्य प्रदेश की हैं।'
यह भी पढ़ेंः-- 'माई के बिना त...', विपक्ष के मंच से मां की गाली पर PM मोदी का जवाब
इसके बाद बीजेपी ने उन पर पलटवार किया था और सीएम मोहन यादव ने कहा था कि कांग्रेस ने प्रदेश की 'लाड़ली बहनों' को 'शराबी' बताकर उनका अपमान किया है। जनता इसका हिसाब चुकाएगी।