logo

ट्रेंडिंग:

कर्नाटक के CM और DCM के OSD आपस में भिड़े, सरकार ने दिए जांच के आदेश

दोनों सीनियर अधिकारी दिल्ली के कर्नाटक भवन में आपस में भिड़ गए। आरोप है कि एक अधिकारी ने दूसरे अधिकारी को जूते से पीटने की धमकी दी।

karnataka cm osd

सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार। Photo Credit- PTI

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के बीच कुर्सी को लेकर तनातनी किसी से छिपी नहीं है। इस बीच खबर सामने आई है कि मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी (OSD) ही आपस में भिड़ गए हैं। बात यहां तक पहुंच गई है कि दोनों के बीच तीखी बहस हुई है, जिसके बाद अनौपचारिक शिकायत दर्ज करवाई गई है। शिकायत के बाद दोनों अधिकारियों के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

 

जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के असिस्टेंट रेजिडेंट कमिश्नर और OSD मोहन कुमार सी पर उप मुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार के OSD एच. अंजनेय कथित तौर पर धमकाने का आरोप है। आरोप भी ऐसा है कि एक अधिकारी ने दूसरे अधिकारी को जूते से मारने की धमकी दे दी। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के OSD कर्नाटक के पूर्व मुख्य सचिव रह चुके हैं। बता दें कि यह पूरा मामला राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौजूद कर्नाटक भवन में हुआ है।

 

यह भी पढ़ें: झालवाड़ स्कूल हादसा: बिलखती मां बोली, 'मैं मर जाती तो अच्छा था'

जूते उतारकर पीटने की धमकी

शिकायत के मुताबिक, मोहन कुमार ने कथित तौर पर अन्य कर्मचारियों के सामने अंजनेय को 'जूते उतारकर पीटने' की धमकी दी। ग्रुप-बी के अधिकारी एच. अंजनेय ने इस घटना के बाद रेजिडेंट कमिश्नर को एक औपचारिक शिकायत सौंपी है। अंजनेय ने आरोप लगाया है कि जब से मोहन कुमार ने पदभार संभाला है तब से उन्हें लगातार परेशान किया जा रहा है और उनके काम में अड़ंगा डाला जा रहा है।

 

यह भी पढ़ें: बिहार होम गार्ड की परीक्षा देने गई युवती से एंबुलेंस में गैंगरेप

चीफ सेक्रेटरी ने दिए जांच के आदेश

मामले की गंभीरता को देखते हुए, कर्नाटक की मुख्य सचिव शालिनी रजनीश ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। अब देखना यह होगा कि इस जांच में किस अधिकारी को दोषी पाया जाता है और कर्नाटक सरकार अपने अधिकारियों के बीच हुई इस सार्वजनिक झड़प पर क्या कार्रवाई करती है?

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap