logo

ट्रेंडिंग:

कर्नाटक सड़क हादसा: खड़े ट्रक से भिड़ी वैन, 5 की दर्दनाक मौत; 10 घायल

कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। एक वैन की खड़े ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए।

Kalaburagi road accident

कर्नाटक सड़क हादसा, Photo Credit: ANI

कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में एक गंभीर सड़क दुर्घटना हुई। नेलोगी क्रॉस के पास सुबह 3 बजकर 30 मिनट पर एक वैन खड़े ट्रक से टकरा गई, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। मृतकों की पहचान बागलकोट जिले के निवासियों के रूप में हुई है, जबकि घायलों को कलबुर्गी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कलबुर्गी के पुलिस अधीक्षक ए. श्रीनिवासुलु ने घटनास्थल का  दौरा किया और जांच शुरू की। पुलिस ने नेलोगी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया है और दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है। 

 

1 और 3 अप्रैल को भी हुए सड़क हादसे

इससे पहले 1 अप्रैल को चित्रदुर्गा जिले में नेशनल हाइवे 150 पर एक कार डिवाइडर से टकराकर कई बार पलटी, जिससे 2 लोगों की मौत हो गई और 3 घायल हो गए। यह घटना सीसीटीवी में कैद हुई, जिसमें देखा गया कि कार डिवाइडर से टकराने के बाद कई बार पलटी। वहीं, 3 अप्रैल को मांड्या जिले के टुबिनाकेरे गांव के पास बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे पर एक कार और कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम की बस के बीच टक्कर हुई, जिसमें एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान सत्यनंद राजे उर्स, उनकी पत्नी निशिता उर्स, चंद्रशेखर राजे उर्स और उनकी पत्नी सुमेधिनी रानी के रूप में हुई है। 

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap