केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन राज्य की धर्मादम विधानसभा सीट से लगातार दूसरी बार सीपीआई (एम) के विधायक हैं। अपनी विधानसभा सीट को लेकर सीएम विजयन ने रविवार को एक घोषणा की है। उन्होंने एक्स पर घोषणा करते हुए कहा कि धर्मादम को आधिकारिक तौर पर अत्यंत गरीबी से मुक्त हो गया है।
मुख्यमंत्री विजयन ने कहा कि धर्मादम विधानसभा अत्यंत गरीबी से मुक्त होने वाला केरल का पहला निर्वाचन क्षेत्र है। मुख्यमंत्री ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में यह घोषणा करते हुए कहा, 'धर्मादम, केरल का पहला ऐसा विधानसभा क्षेत्र बन गया है, जिसे अत्यधिक गरीबी से मुक्त घोषित किया गया है!'
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र सरकार में खटास! शिंदे ने पवार की अमित शाह से शिकायत की
एक फीसदी से कम हिस्सा अत्यधिक गरीब- सीएम
विजयन ने कहा, 'हमारी आबादी (धर्मादम विधानसभा) का एक फीसदी से भी कम हिस्सा अत्यधिक गरीबी में है, इसलिए हम अब एक नवंबर को पूरे राज्य को अत्यंत गरीबी मुक्त घोषित करने की दिशा में काम कर रहे हैं, जो समावेशी विकास की हमारी यात्रा में एक बड़ी उपलब्धि है।'
भारत में सबसे कम गरीबी दर केरल में
बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री विजयन ने कहा था कि केरल में पहले से ही भारत में सबसे कम गरीबी दर है और प्रदेश सरकार अब अत्यंत गरीबी को पूरी तरह से खत्म करने के लिए काम कर रही है।
यह भी पढ़ें: बेटी ने दूसरे समुदाय के लड़के से रचाई शादी, आहत पिता ने करली आत्महत्या
पिनराई विजयन के नेतृत्व वाली वामपंथी सरकार 1 नवंबर 2025 को अपने कार्यकाल के चार साल पूरे कर लेगी। इस मौके पर केरल सरकार में जश्न मनाएगी। इसी दिन केरल सरकार राज्य में अत्यंत गरीबी को पूरी तरह से खत्म का लक्ष्य लेकर चल रही है।