केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में नाबालिग लड़की को मैसेज करना एक शख्स के लिए काल बन गया। दरअसल, तिरुवनंतपुरम में 52 साल के अधेड़ रहीम ने 17 साल की लड़की को व्हाट्सएप पर मैसेज कर दिया, जिसकी भनक किशोरी के जानने वालों को हो गई। इसके बाद चार लोगों ने रहीम के ऊपर हमला कर दिया। इस हमले में लोगों ने रहीं को इतना मारा कि उसकी हड्डियों टूट गईं। उसके शरीर में कई फ्रैक्चर आए हैं।
तिरुवनंतपुरम पुलिस ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि रहीम को पीटने के आरोप में चारों आरोपियों मनोज, मनु, अर्जुन और अजित को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक, तिरुवल्लम के अझीकोड का रहने वाला रहीम किशोरी को लगभग तीन सालों से जानता था।
यह भी पढ़ें: गाजा के नाम पर मस्जिदों से मांगते थे पैसे, गुजरात से सीरियाई गिरफ्तार
एक दूसरे को पहले से जानते थे
उन्होंने बताया कि दोनों तिरुवनंतपुरम में एक सांस्कृतिक क्लब से जुड़े हुए थे और कभी-कभी व्हाट्सएप पर बातचीत करते थे। अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को किशोरी के रिश्तेदार मनोज ने उसे रहीम के साथ बातचीत करते हुए पाया और उससे इस बारे में पूछा। उन्होंने बताया कि इसके बाद मनोज ने किशोरी के मोबाइल फोन से मैसेज भेजकर रहीम से शनिवार को तिरुवल्लम के जुजमुक्कू में एक खेल मैदान में मिलने को कहा।
यह भी पढ़ें: दीवार के छेद से बनाया था रेप का वीडियो, कोलकाता लॉ कॉलेज की चार्जशीट
कहां-कहां आई चोट
अधिकारी के मुताबिक, जब रहीम वहां पहुंचा तो दोनों के बीच बहस शुरू हो गई, जिसके बाद मनोज और उसके दोस्तों ने उसे लाठियों से पीटा। उन्होंने बताया कि इससे रहीम का दाहिना हाथ और पैर टूट गया। हमले में रहीम के चेहरे और कंधे पर भी चोटें आई हैं। प्राथमिकी के अनुसार, आरोपियों ने रहीम की स्कूटी और 29,000 रुपये से भरा थैला भी छीन लिया।
सभी पर केस दर्ज
पुलिस के मुताबिक, स्थानीय लोगों ने रहीम को तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया। बाद में उसे एक प्राइवेट अस्पताल में रेफर कर दिया गया। तिरुवल्लम पुलिस ने घटना के सिलसिले में कई धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि चोरी हुई स्कूटी और पैसे का भी पता लगा लिया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों को रविवार को कोर्ट में पेश किया गया, जिसने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।