logo

ट्रेंडिंग:

बेटे की फीस नहीं दे पाया तो दे दी जान, 12 साल से रुकी थी बीवी की सैलरी

केरल में एक शख्स अपने बेटे की इंजीनियरिंग कॉलेज की फीस नहीं दे पाया तो जंगल में जाकर फांसी लगा ली। उसकी पत्नी एक एडेड स्कूल में टीचर है।

प्रतीकात्मक तस्वीर

प्रतीकात्मक तस्वीर

केरल के पलक्कड़ में 47 साल की उम्र के शख्स ने सिर्फ इसलिए फांसी लगाकर अपनी जान दे दी क्योंकि वह अपने बेटे की इंजीनियरिंग कॉलेज की फीस नहीं जुटा सका। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। मरने वाले व्यक्ति का नाम वीटी शिजो है। रविवार को उनकी लाश मूंगमपारा जंगल में लटकी हुई पाई गई। 

 

शिजो के बेटे को तमिलनाडु के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला मिला था, लेकिन परिवार फीस की व्यवस्था नहीं कर पाया। इसी चिंता में पिता ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी> रिश्तेदारों ने बताया कि शिजो काफी आर्थिक तंगी का सामना कर रहे थे। उनकी पत्नी एक सहायता प्राप्त (Aided) स्कूल में टीचर हैं। उनकी नियुक्ति कोर्ट के आदेश के बाद 12 साल बाद इसी साल की गई थी।

 

यह भी पढ़ेंः बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति की हत्या करवाई, दिल्ली पुलिस ने ऐसे पकड़ा

रुकी हुई थी सैलरी

परिवार 12 सालों की रुकी हुई सैलरी का इंतजार कर रहा था। उन्हें फरवरी से वेतन मिलना शुरू हुआ, लेकिन पिछले 12 साल के बकाया वेतन को भुगतान जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) द्वारा अभी तक क्लियर नहीं किया गया था।

 

पुलिस का मानना है कि परिवार की आर्थिक परेशानियों और कॉलेज दाखिले के लिए पैसे न जुटा पाने की वजह से शिजो ने यह कदम उठाया। पोस्टमॉर्टम के बाद शिजो का शव उनके रिश्तेदारों को सौंप दिया गया है।


यह भी पढ़ेंः
 लंदन में 30 साल के सिख युवक की चाकू मारकर की हत्या, 5 आरोपी गिरफ्तार

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap