logo

ट्रेंडिंग:

हनीट्रैप मामले में फंसी कीर्ति पटेल कौन? बिल्डर को फंसाने का आरोप

सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर कीर्ति पटेल को सूरत के एक बिल्डर से जुड़े हनीट्रैप और जबरन वसूली के मामले में 10 महीने तक फरार रहने के बाद अहमदाबाद से गिरफ्तार किया गया।

Gujarat influencer honey trapping case

कीर्ति पटेल, Photo Credit: Instagram/@kirti_patel

कीर्ति अदलजा उर्फ कीर्ति पटेल करीब एक साल से 2 करोड़ की रंगदारी के एक बड़े मामले में पुलिस से बचती फिर रही थी। इन सभी के बीच वह लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव रही और ऑनलाइन धमकियां देती रही। यहीं नहीं वह इंस्टाग्राम पर वीडियो भी डालती रही, जबकि गुजरात पुलिस उसे पकड़ने की कोशिश में लगी थी।

 

आखिरकार मंगलवार को कपोदरा पुलिस ने उसे अहमदाबाद के सरखेज इलाके में एक घर से गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी आलोक कुमार ने बताया कि वह लगातार अपनी लोकेशन, मोबाइल और सिम कार्ड बदलती रही ताकि पकड़ी न जाए। उन्होंने कहा, 'वह एक जगह टिकती नहीं थी लेकिन सोशल मीडिया पर बनी रही। उसकी गिरफ्तारी पुलिस की सटीक तकनीकी निगरानी की वजह से हो पाई।'

 

यह भी पढ़ें: अगर हादसे में पूरा परिवार मर जाए तो संपत्ति किसको मिलेगी? समझिए नियम

 

बिल्डर को हनीट्रैप में फंसाकर किया ब्लैकमेल

पिछले साल 2 जून 2024 को सूरत के एक जाने-माने बिल्डर वजू कटरोडिया को हनीट्रैप में फंसाने का मामला सामने आया था। एफआईआर के मुताबिक, कीर्ति नाम की महिला ने अपने साथियों विजय सवानी, जाकिर पठान और जानवी उर्फ मनीषा गोस्वामी के साथ मिलकर बिल्डर को एक फार्महाउस पर बुलाया। उन्होंने कहा कि प्रॉपर्टी से जुड़ा झगड़ा सुलझाना है लेकिन वहां बिल्डर को शराब पिलाई गई और फिर जानवी के साथ उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें खींच ली गईं।

 

बाद में इन तस्वीरों के जरिए उससे 2 करोड़ रुपये की मांग की गई। शिकायत में यह भी बताया गया कि कीर्ति और विजय सवानी पहले भी सोशल मीडिया पर बिल्डर की छवि खराब करने की कोशिश कर चुके हैं और प्रॉपर्टी केस को लेकर उसे धमकियां भी दी थीं। कीर्ति पटेल का मामला पिछले साल जून में दर्ज हुआ था लेकिन तब से वह फरार थी।

 

यह भी पढ़ें: UP: सरकारी दफ्तरों में कर्मचारी करेंगे योग, मिलेगा 'वाई-ब्रेक'

पहले भी रही हैं विवादों में

यह कोई पहली बार नहीं है जब कीर्ति पटेल कानून के चंगुल में फंसी हैं। गुजरात के कई पुलिस थानों में उसके खिलाफ करीब 10 एफआईआर दर्ज हैं। इनमें 2020 में पूना पुलिस द्वारा दर्ज की गई हत्या की कोशिश, वस्त्रापुर थाने में दर्ज जबरन वसूली और कई जगहों पर धमकी और मारपीट जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं। गांधीनगर, पाटन, जूनागढ़ और सूरत ग्रामीण इलाकों की पुलिस ने भी उसके खिलाफ केस दर्ज किए हैं।

 

पुलिस के मुताबिक, कीर्ति पटेल ने सोशल मीडिया पर अपनी एक डरावनी और विवादित छवि बना रखी थी। वह अक्सर अपमानजनक वीडियो डालती थी और अपने विरोधियों को खुलेआम धमकाती थी। जांच में सामने आया है कि उसका यह सब दिखावा लोगों को डराने और अपनी धौंस जमाने की सोची-समझी चाल थी।

करीब एक साल तक गिरफ्तारी से बचती रही पटेल को अब कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि उसके ब्लैकमेल रैकेट में और कौन-कौन शामिल था और क्या दूसरे मामलों में भी उन्होंने हनी-ट्रैप जैसी चालें चली थी?

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap