साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज में दो महीने पहले हुए छात्रा से गैंगरेप मामले में पुलिस ने अपनी चार्जशीट दाखिल कर दी है। कोलकाता पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। इसमें मुख्य आरोपी और कॉलेज का पूर्व छात्र मनोजित मिश्रा और तीन अन्य को नामजद किया गया है। चार्जशीट के मुताबिक, मुख्य आरोपी ने पीड़िता के कई वीडियो बनाए थे और उसके जरिए उसे ब्लैकमेल कर रहा था।
इस मामले में दायर 650 पन्नों की चार्जशीट में कहा गया है कि महिला की मेडिकल जांच में दुष्कर्म की पुष्टि हुई है और आरोपी का डीएनए फोरेंसिक नमूनों से मेल खाता है।
यह भी पढ़ें: 'हनुमान जी पहले अंतरिक्ष यात्री', ऊना में बोले अनुराग ठाकुर
चार्जशीट में सुरक्षा गार्ड का नाम शामिल
बता दें कि फर्स्ट ईयर की छात्रा के साथ 25 जून को साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज के कैंपस में मुख्य आरोपी और कॉलेज के पूर्व छात्र मनोजित मिश्रा और सह-आरोपी जैब अहमद और प्रमित मुखर्जी ने गैंगरेप किया था। चार्जशीट में सुरक्षा गार्ड पिनाकी बनर्जी का भी नाम शामिल है।घटना का एक सीसीटीवी फुटेज बरामद हुआ है, जिसमें आरोपी पीड़िता को घसीटते और बंधक बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
अश्लील वीडियो बरामद हुए
इसके अलावा अन्य आरोपियों के मोबाइल फोन से पीड़िता के कई अश्लील वीडियो बरामद हुए हैं। चार्जशीट में कहा गया है कि आरोपियों ने ये वीडियो दीवार में लगे एग्जॉस्ट फैन के छेद से बनाए थे। वीडियो में आरोपियों की आवाजें सुनाई दे रही हैं। ये आवाज के नमूने आरोपियों से मेल खाते हैं। वहीं, आरोपी का मोबाइल लोकेशन घटनास्थल पर पाया गया।
यह भी पढ़ें: गाजा के नाम पर मस्जिदों से मांगते थे पैसे, गुजरात से सीरियाई गिरफ्तार
न्यायिक हिरासत में आरोपी
चार्जशीट में कहा गया है कि सुरक्षा गार्ड ने पुलिस या आस-पास के किसी भी व्यक्ति को घटना की सूचना देने के बजाय गार्ड रूम को बंद कर दिया था। उसे भी इस मामले में आरोपी बनाया गया है।
मोनजीत मिश्रा को इस घटना से पहले पुलिस ने आठ बार गिरफ्तार किया था। लेकिन उसके दोस्तों ने उसे जमानत पर रिहा करवा लिया। 2024 से कॉलेज में अस्थायी कर्मचारी के रूप में काम कर रहे मोनजीत को बर्खास्त कर दिया गया था। संस्थान के छात्र जैब अहमद और प्रमित मुखर्जी को निकाल दिया गया।
पुलिस ने बताया है कि चारों आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं।