logo

ट्रेंडिंग:

'पेनिट्रेशन, काटने के निशान', कोलकाता लॉ छात्रा की आई मेडिकल रिपोर्ट

शुक्रवार को आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद लॉ छात्रा पीड़िता का मेडिकल टेस्ट किया गया है, जिसमें उसके साथ गैंगरेप की पुष्टि हुई है।

Kolkata Rape case

कोलकाता गैंगरेप केस। Photo Credit (@BJP4Bengal)

साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज की फर्स्ट ईयर की छात्रा की मेडिकल जांच में गैंगरेप का आरोप सही पाया गया है। कोलकाता पुलिस ने गैंगरेप के मुख्य आरोपी मनोजित मिश्रा के साथ में अन्य दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच कर रही है। शुक्रवार को सामने आए इस केस ने पश्चिम बंगाल में एक बार फिर से चर्चा में ला दिया है।  

 

मेडिकल जांच में सामने आया है कि पीड़िता के साथ में 'जबरदस्ती प्रवेश (Forceful penetration), काटने के निशान और नाखून से खरोंच के निशान पाए गए हैं। लॉ छात्रा ने पुलिस से शिकायत में बताया है कि 25 जून को कॉलेज के ही एक पूर्व छात्र और दो सीनियर छात्रों ने कॉलेज परिसर के अंदर उसके साथ गैंगरेप किया।

जांच अधिकारी का बयान

आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद 24 साल की पीड़िता का गुरुवार को मेडिकल टेस्ट किया गया। जांच में शामिल एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि मेडिकल टेस्ट में सामने आया है कि पीड़िता ने जो आरोप लगाए हैं, वह सही हैं। जांच अधिकारी ने कहा, 'पीड़िता के शरीर पर जबरदस्ती प्रवेश, काटने के निशान और नाखून के खरोंच के सबूत हैं।'

 

यह भी पढ़ें: बिहार में पहली बार मोबाइल से मतदान, 51 हजार लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन

दो लोग कमरे के बाहर पहरा दे रहे थे

अधिकारी ने आगे बताया कि मनोजित मिश्रा ही पीड़िता से रेप का मुख्य आरोपी है। जब वह रेप कर रहा था, तब दो लोग कमरे के बाहर खड़े होकर पहरेदारी कर रहे थे। छात्रा के साथ यह वारदात शाम 7.30 से 8.50 के बीच हुई है। यह मामला 25 जून का है। पीड़िता को जबरन मनोजित मिश्रा कथित तौर पर गार्ड रूम में ले गया, वहीं उसके साथ हैवानियत को अंजाम दिया। पुलिस ने तीनों आरोपियो के मोबाइल फोन को कब्जे में लिया है।

 

मुख्य पुलिस अभियोजक सोरिन घोषाल ने सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले का हवाला देते हुए पीटीआई को बताया कि गैंगरेप के मामले में शामिल सभी लोगों को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए, भले ही उन सभी ने गैंगरेप ना किया हो। घोषाल ने कहा, 'इस मामले में दो अन्य लोगों ने गैंगरेप में मदद की इसलिए यह सामूहिक दुष्कर्म का मामला है। वे भी इस मामले में आरोपी हैं।'

 

यह भी पढ़ें: 'हम रेप करना नहीं सिखाते', कोलकाता कांड पर TMC नेताओं के बिगड़े बोल

राज्य में सियासी उबाल

इस मामले ने पश्चिम बंगाल की सियासत में हलचल मचा दी है। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने कहा है कि हम इस घटना की निंदा कर रहे हैं। कोलकाता पुलिस ने तीनों रेप के आरोपियों को पकड़ लिया है। जो भी इस वारदात के दोषी होंगी, उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। वहीं, बीजेपी ने कहा है कि टीएमसी सरकार महिला विरोधी है। आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रही है। ममता बनर्जी को सरकार महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वाले अपराधियों की वजह से दंडित नहीं कर रही हैं।

सरकार का सामने आया बयान

इसके अलावा पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री शशि पांजा ने गैंगरेप मामले पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए शिकायत के 12 घंटे के भीतर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए हैं और आगे की जांच जारी है।

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap