कोलकाता का आरजी कर मेडिकल कॉलेज एक बार फिर चर्चा में आ गया है। बताया जा रहा है कि कॉलेज की एक छात्रा अपने घर पर मृत पाई गई है। छात्रा उत्तर 24 परगना जिले के कमरहाटी में ESI अस्पताल क्वार्टर में रह रही थी। छात्रा की मौत का मामला आरजी कर अस्पताल की ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या का मामला सामने आने के कुछ महीनों बाद आया है।
क्या है पूरा मामला?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, छात्रा की मां ने कई बार उसे कॉल किया था। जब बार-बार कॉल करने पर भी उसने फोन नहीं उठाया तो चिंता जताई गई। बाद में छात्रा अपने घर पर मृत पाई गई।
कैसे हुई मौत?
अभी तक छात्रा की मौत की वजह सामने नहीं आई है। पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का केस दर्ज कर लिया है। छात्रा की मौत कैसे हुई, इसे लेकर पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने छात्रा के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर में चर्चा में आया था आरजी कर
आरजी कर अस्पताल में पिछले साल 9 अगस्त को ट्रेनी डॉक्टर का शव मिला था। उसकी हत्या से पहले उसके साथ रेप भी हुआ था। इस घटना को लेकर देशभर में जमकर विरोध प्रदर्शन हुए थे। बाद में हाईकोर्ट ने इसकी जांच सीबीआई को सौंप दी थी। मामले में पिछले महीने कोलकाता की ट्रायल कोर्ट ने आरोपी संजय रॉय को रेप और मर्डर का दोषी ठहराते हुए उसे उम्रकैद की सजा सुनाई थी। हालांकि, सीबीआई ने दोषी को फांसी की सजा देने की मांग की थी। इसे लेकर सीबीआई ने हाईकोर्ट का रुख किया है।