रविवार को मेरठ महोत्सव में कवि कुमार विश्वास पहुंचे। कार्यक्रम के मंच पर उन्होंने एक ऐसा बयान दे दिया जिससे अब वो मुसीबत में फंस गए। मंच पर किसी का नाम लिए बिना कवि ने कविता पढ़ते हुए बीच में श्रोताओं से कहा कि ऐसा न हो आपके घर का नाम रामायण हो और आपके घर की श्रीलक्ष्मी को कोई और उठाकर ले जाए।
कुमार विश्वास ने इशारों इशारों में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षा सिन्हा और उनके पति इकबाल पर यह कमेंट किया। बता दें कि अभी कुछ दिनों पहले अभिनेता मुकेश खन्ना ने सोनाक्षी सिन्हा पर इसी तरह का कमेंट किया था जिस पर सोनाक्षी ने सफाई दी थी।
कुमार विश्वास ने मंच पर क्या कहा?
उत्तर प्रदेश में एक काव्य कार्यक्रम में विश्वास ने कहा, 'अपने बच्चों को रामायण पढ़ाएं, नहीं तो कोई और आपके घर से 'लक्ष्मी' ले जाएगा, भले ही घर का नाम 'रामायण' हो।'
दरअसल, शत्रुघ्न सिन्हा के मुंबई वाले घर का नाम 'रामायण' है और सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड और एक्टर जहीर इकबाल से शादी की है, जिससे साफ समझ आता है कि विश्वास का इशारा उनकी शादी की तरफ था।
सुप्रिया श्रीनेत ने की आलोचना और पूछे तीखे सवाल
कुमार विश्वास के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर तीखी बहस छिड़ गई। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कवि की आलोचना की और पूछा, 'क्या एक लड़की को अपनी पसंद के व्यक्ति से शादी करने का अधिकार नहीं है?' उन्होंने कहा कि अगर विश्वास ने रामायण का अध्ययन किया होता, तो वह निश्चित रूप से प्यार को समझ पाते।
आगे सवाल करते हुए श्रीनेत ने पूछा, 'कवि महोदय, जो दूसरों के बच्चों को रामायण और गीता पढ़ना सिखाते हैं। भूल गए कि रामायण में आपसी प्रेम को कितनी खूबसूरती से दर्शाया गया है?'
'आपकी भी एक बेटी है, याद रखें'
एक अन्य कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने भी टिप्पणियों की निंदा की और कहा, 'भगवान राम उन्हें माफ नहीं करेंगे।' एक्स पर पोस्ट कर उन्होंने लिखा, 'कुमार विश्वास, आपकी भी एक बेटी है। याद रखें, जिस नीचता और बेशर्मी के साथ आपने शत्रुघ्न सिन्हा सर और उनकी बेटी सोनाक्षी सिन्हा को कलंकित करने की कोशिश की है, सारा कीचड़ एक दिन आपके चेहरे पर गिरेगा।' बता दें कि विश्वास ने अभी तक इस विवाद पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।