12 फरवरी को पूर्णिमा पर कल्पवास और माघ महीना पूरा हो जाएगा। ऐसे में देशभर से श्रद्धालु संगम स्नान के लिए कुंभ मेले में पहुंच रहे हैं। भीड़ से पूर्णिमा तक कोई राहत नहीं मिलने वाली है। वहीं, महाकुंभ का समापन 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर अंतिम प्रमुख स्नान के साथ हो जाएगा। कुंभ मेले के समापन की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे यहां लोगों की भीड़ भी इकट्ठा होती जा रही है। प्रयागराज आने वाले रास्तों पर ही 8 से 10 घंटे का जाम लगा हुआ है। भीड़ इतनी ज्यादा है कि गली-मोहल्लों तक जाम लगा हुआ है।
ट्रेन से आने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर
बता दें कि 13 फरवरी तक प्रयागराज में वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है। इसके कारण अक्षयवट भी बंद रहेगा। ट्रेन से आने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर है कि प्रयागराज संगम स्टेशन 14 फरवरी तक बंद हो गए है। हालांकि, अन्य 4 स्टेशन का परिचालन सामान्य तौर पर होता रहेगा। इस बीच महाकुंभ मेले के दौरान अयोध्या और काशी (वाराणसी) जैसे प्रमुख धार्मिक स्थलों को भी कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।
दरअसल, महाकुंभ में स्नान के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या और काशी की ओर रुख कर रहे हैं, जिससे इन शहरों में भारी ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है। प्रयागराज से अयोध्या जाने वाले मार्गों पर वाहनों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं, जिससे सामान्य यात्रा समय में कई घंटों की बढ़ोतरी हो गई है।
अयोध्या और काशी में क्या आ रही दिक्कतें?
काशी विश्वनाथ मंदिर और अयोध्या के राम मंदिर में श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ के कारण दर्शन के लिए लंबी प्रतीक्षा करनी पड़ रही है, जिससे स्थानीय प्रशासन पर दबाव बढ़ा है। यातायात बाधित होने से आपातकालीन सेवाओं, जैसे एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड को कहीं भी पहुंचने में देरी हो रही है।
बता दें कि अयोध्या में रोज 3 से 5 लाख भक्त दर्शन के लिए मंदिर पहुंच रहे हैं। ऐसे में स्थानीय लोगों को घरों पर ही रहने के आदेश दिए गए हैं। भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने अयोध्या में 12वीं तक स्कूल 14 फरवरी तक बंद करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, कुंभ में स्नान करने के बाद भारी मात्रा में श्रद्धालुओं का आगमन काशी की ओर हो रहा है। बाहरी नंबरों के वाहनों का प्रवेश रोक दिया गया है। यहां भी 12वीं तक के स्कूल 14 फरवरी तक बंद कर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: कहीं जाम, कहीं श्रद्धालुओं की भीड़, महाकुंभ का हाल क्या है?
12वीं बोर्ड की परीक्षा लेकिन अयोध्या और काशी में स्कूल बंद
महाकुंभ में माघ पूर्णिमा स्नान के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के अयोध्या और वाराणसी आने के कारण, स्थानीय प्रशासन ने भीड़ प्रबंधन और छात्रों की सुरक्षा के मद्देनजर स्कूलों को बंद करने का ऐलान किया है। ऐसे में 12वीं कक्षा के यूपी बोर्ड के एग्जाम भी इसी महीने है जिससे स्कूली छात्राओं को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
अयोध्या में जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह के आदेशानुसार, 11 फरवरी से 14 फरवरी 2025 तक नगर निगम अयोध्या क्षेत्र में स्थित सभी बोर्ड (CBSE, ICSE सहित) के प्री-प्राइमरी से कक्षा 12वीं तक के स्कूलों में छुट्टी रहेगी। इस अवधि में बोर्ड परीक्षा से संबंधित प्रेक्टिकल एग्जाम जारी रहेंगे।
इसके अलावा वाराणसी में जिलाधिकारी एस. राजलिंगम के निर्देश पर, 14 फरवरी 2025 तक शहर के सभी स्कूलों में कक्षा 8 तक की कक्षाएं ऑनलाइन मोड में चलती रहेंगी। इन निर्णयों का उद्देश्य तीर्थयात्रियों की बढ़ती संख्या के कारण उत्पन्न भीड़ और यातायात समस्याओं के मद्देनजर लिए गए हैं।
दूध, सब्जी और पानी की हुई कमी!
महाकुंभ 2025 के दौरान प्रयागराज में श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ और यातायात प्रबंधन को देखते हुए प्रशासन ने बाहरी कमर्शियल वाहनों के प्रवेश पर अस्थायी रोक लगाई है। प्रयागराज की सीमाओं पर बैरिकेडिंग कर बाहरी जिलों से आने वाले कमर्शियल वाहनों को रोका जा रहा है। भदोही, सोनभद्र, मिर्जापुर, कौशांबी, और जौनपुर जैसे पड़ोसी जिलों में पुलिस प्रशासन ने प्रयागराज जाने वाले वाहनों को रोकने के लिए विशेष इंतजाम किए